एशेज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मैच पर लगातार बनी हुई है। लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 325 पर समाप्त हो गई। पहली पारी में 416 रन के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 91 रनों की बढ़त हासिल हुई। इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में बेन डकेट 98 और हैरी ब्रूक ने 50 रन की पारी खेली। ओपनर जैक क्रॉली ने 48 और ओली पोप ने 42 रन का योगदान दिया।
स्टार्क ने तीसरे दिन दिए शुरुआती झटके
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में सबसे बड़ी समस्या उनके छोटे-छोटे अंतराल पर गिरते विकेट रहे। तीसरे दिन इंग्लैंड ने अपने स्कोर 278/4 से आगे खेलना शुरू किया। हैरी ब्रूक अपने स्कोर में 5 ही रन जोड़ पाए थे कि उन्हें मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेजा। इसके बाद बेन स्टोक्स तीसरे दिन का एक भी रन नहीं बना सके और वह भी स्टार्क का शिकार बने। बेन स्टोक 17 रन बनाकर आउट हो गए।
ट्रेविस ने पूरी की नाथन लियोन की कमी
मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को मैदान पर नाथन लियोन की कमी बिल्कुल नहीं खली, क्योंकि उनकी गैरमौजूदगी में कप्तान पैट कमिंस ने ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ से गेंदबाजी कराई। स्मिथ ने सिर्फ 1 ही ओवर डाला, लेकिन हेड ने 7 ओवर की गेंदबाजी। इस दौरान उन्होंने 17 रन देकर 2 विकेट झटके। ट्रेविस हेड ने रॉबिन्सन और स्टुअर्ट ब्रॉड को पवेलियन भेजा। बता दें कि हेड ने बल्लेबाजी के दौरान 77 रन का योगदान दिया था।
एशेज से बाहर हो सकते हैं लियोन
बता दें कि नाथन लियोन दूसरे दिन गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। शुक्रवार को लियोन बैसाखी के सहारे स्टेडियम पहुंचे, लेकिन ग्राउंड पर खेलने नहीं उतरे। उनको देकर यह लग रहा है कि उनकी चोट गंभीर है और वह पूरी सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। लियोन का सीरीज के बीच में हटना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।