एशेज का पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम पर वापसी का दबाव है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 0-1 से पिछड़ गया है। सीरीज का अगला टेस्ट 28 जून से लॉर्ड्स में शुरू होगा, लेकिन इस मैच से इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट में मोईन अली के खेलने पर सस्पेंस बरकरार है और इस बीच टीम मैनेजमेंट ने उनके कवर के तौर पर एक स्पिनर को शामिल कर लिया है। माना यही जा रहा है कि यह स्पिनर लॉर्ड्स टेस्ट में मोईन अली की जगह लेगा।

रेहान अहमद टीम में शामिल

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, 18 साल के युवा स्पिनर रेहान अहमद को इंग्लैंड की टीम में शामिल कर लिया गया है। उन्हें मोईन अली के कवर के रूप में टीम के साथ जोड़ा गया है। रेहान अहमद ने अभी तक इंग्लैंड के लिए सिर्फ एक टेस्ट, एक वनडे और दो टी-20 मैच खेले हैं। रेहान ने एकमात्र खेले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में 7 विकेट लिए थे। उस टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 5 और दूसरी पारी में 2 विकेट लिए थे। वहीं वनडे और टी-20 में उनके नाम एक-एक विकेट दर्ज है।

घरेलू क्रिकेट में रेहान के आंकड़े

रेहान के घरेलू क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 11 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसकी 14 पारियों में उन्होंने 22 विकेट हासिल किए हैं। एक मैच में 137 रन देकर 7 विकेट उनका सर्वोच्च प्रदर्शन है। वहीं 8 लिस्ट ए के मुकाबलों में रेहान के नाम 6 विकेट दर्ज हैं। रेहान गेंद के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। फर्स्ट क्लास करियर में उन्होंने 33 की औसत से 629 रन बनाए हैं और 4 अर्द्धशतक उनके नाम हैं।

मोईन अली पहले टेस्ट में हुए थे चोटिल

आपको बता दें कि 2021 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके मोईन अली ने संन्यास का फैसला लेकर मैदान पर वापसी की है। एशेज के पहले टेस्ट में उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था, लेकिन वह इस मैच में चोटिल हो गए थे। दरअसल, गेंदबाजी करते-करते उनकी दाएं हाथ की उंगली में छाला पड़ गया, जिस वजह से उनका अगले टेस्ट में खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा है। उस चोट पर मोईन अली ने एक स्प्रे लगाया था, जिसके कारण उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा था।