एशेज सीरीज का खुमार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ पाकिस्तान पर भी चढ़ा चुका है। सोमवार को पहले टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी एजबेस्टन स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे। शाहीन की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वायरल तस्वीरों में शाहीन अफरीदी दर्शकों के बीच बैठकर एशेज का मैच देखते हुए नजर आए।

अंग्रेज फैन ने बोला- पाकिस्तान जिंदाबाद

ट्विटर पर इंग्लैंड बर्मी आर्मी नाम के हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक अंग्रेज फैन शाहीन अफरीदी के लिए ‘दिल-दिल पाकिस्तान’ गाने की धुन अपने बाजे से बजा रहा है। अफरीदी भी उसकी धुन का आनंद लेते नजर आए। वीडियो के आखिर में अंग्रेज फैन ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा भी लगाया। आखिर में शाहीन ने इस फैन से हाथ भी मिलाया।

शाहीन की हुई है टेस्ट टीम में वापसी

आपको बता दें कि शाहीन अफरीदी की हाल ही में एक साल के बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। शाहीन अफरीदी श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में चुने गए हैं। यह सीरीज जुलाई महीने में खेली जाएगी। शाहीन अफरीदी पूरे एक साल के बाद टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। उन्होंने आखिरी टेस्ट पिछले साल जुलाई में ही श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

बता दें कि शाहीन लंबे समय से चोट से जूझ रहे थे। पिछले साल उनके घुटने में चोट लग गई थी, जिसके बाद से ही वो इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे। उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में चोट के बाद मैदान पर वापसी की थी। उन्होंने ना सिर्फ वापसी की, बल्कि अपनी टीम लाहौर कलंदर्स को चैंपियन भी बनाया था।