T20 World Cup 2021 England Vs Australia: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप 2021 का 26वां मुकाबला दुबई में खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर आसान जीत दर्ज की। इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर ने नाबाद 71 रनों की शानदार पारी खेली। इस जीत के साथ इंग्लैंड ग्रुप-1 में टॉप पोजीशन पर काबिज हो गई है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। आखिरी में एरोन फिंच, एश्टन एगर, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क के उपयोगी रनों की बदौलत टीम ने 125 रन बना लिए। जवाब में इंग्लैंड ने 11.4 में 126 रन बनाकर अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले गरजे भारतीय कप्तान, कहा- ट्रेंट बोल्ट को उन्हीं के अंदाज में देंगे जवाब
इससे पहले इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 125 रनों पर समेट दिया था। इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने 3, क्रिस वोक्स और टाइमल मिल्स ने 2-2 और आदिल रशीद व लियाम लिविंगस्टन ने एक-एक विकेट अपने नाम किए थे।
इसके बाद 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को जोस बटलर और जेसन रॉय ने शानदार शुरुआत दी। रॉय 22 रन बनाकर एडम जैम्पा का शिकार बने और इसके बाद डेविड मलान (8) को भी एश्टन एगर ने वापस पवेलियन भेज दिया। लेकिन जोस बटलर ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर अंग्रेज टीम को सुपर-12 में लगातार तीसरी जीत दिलाई।
ICC World Twenty20, 2021
England
126/2 (11.4)
Australia
125 (20.0)
Match Ended ( Day – Super 12 – Match 26 )
England beat Australia by 8 wickets
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 126 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने महज 11.4 ओवर में चेज कर ग्रुप-1 में टॉप पोजीशन पर कब्जा कर लिया है। इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने नाबाद 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैम्पा और एश्टन एगर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। आखिरी में एरोन फिंच, एश्टन एगर, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क के उपयोगी रनों की बदौलत टीम ने 125 रन बना लिए। इनिंग की आखिरी बॉल पर टाइमल मिल्स ने स्टार्क को आउट कर कंगारू टीम को समेटा। इंग्लैंड को अब जीत के लिए 126 रनों का लक्ष्य मिला है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पारी मुश्किल में पड़ गई है। दूसरे ओवर में डेविड वार्नर 1 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बने। इसके बाद अगले ओवर में स्टीव स्मिथ को भी एक रन पर क्रिस जॉर्डन ने वापस पवेलियन भेज दिया।
डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टॉयनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।
जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, टाइमल मिल्स।
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। यानी ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी। दुबई के इस मैदान पर हुए पिछले 10 मुकाबलों में 9 बार चेज करने वाली टीम जीती है।
इससे पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 19 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं। जिसमें से 10 बार ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत मिली है तो 8 बार अंग्रेजों ने भी बाजी मारी है। इसके अलावा एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
आज के मुकाबले में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ग्रुप-1 में टॉप पोजीशन के लिए जंग है। इससे पहले दोनों टीमों ने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं। दोनों टीमों के 4-4 अंक हैं। आज जो जीतेगा वो ग्रुप टॉपर बन जाएगा।