एशेज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। लॉर्ड्स में होने वाले इस टेस्ट में मोईन अली टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज जोश टंग को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा टीम में कोई बदलाव नहीं है। एशेज का दूसरा टेस्ट मैच बुधवार से खेला जाएगा। सीरीज में अभी ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है।
एजबेस्टन में चोटिल हुए थे मोईन अली
बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट से पहले मोईन अली का खेलना संदिग्ध ही माना जा रहा था, क्योंकि मोईन अली पहले टेस्ट के दौरान उंगली में चोट लगा बैठे थे। कहा जा रहा था कि उन्हें करीब एक हफ्ते का रेस्ट चाहिए होगा, इसलिए टीम में एक नया खिलाड़ी आएगा। मोईन की जगह टीम में कवर के तौर पर रेहान अहमद को शामिल किया गया था, लेकिन लॉर्ड्स पर तेज गेंदबाज प्रभावी होते हैं, शायद यही सोचकर जोश टंग को प्लेइंग इलेवन में लाया गया है।
जोश टंग ने खेला है सिर्फ एक टेस्ट मैच
25 वर्षीय जोश टंग इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने इसी महीने आयरलैंड के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में जोश टंग को खिलाया गया था। जोश टंग ने अभी तक सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है। न तो उन्होंने वनडे डेब्यू किया है और न ही टी20 इंटरनेशनल खेला है। एकमात्र टेस्ट में जोश टंग ने शानदार गेंदबाजी की थी। आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने दूसरी पारी में 66 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी इंग्लैंड
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड चार प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी। जोश टंग के अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन पेस ब्रिगेड का हिस्सा होंगे। इसके अलावा बेन स्टोक्स भी तेज गेंदबाजी का विकल्प रहेंगे। टीम में एकमात्र स्पिनर जो रूट होंगे, जो टीम के पार्ट टाइम गेंदबाज हैं। इंग्लैंड के पास जोश टंग के अलावा क्रिस वोक्स और मार्क वुड का भी विकल्प था।
लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
टीम: बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जोश टंग, जेम्स एंडरसन