ENG vs AUS: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान जोस बटलर इंजरी की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले 5 मैचों की वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। जोस बटलर की जगह इंग्लैंड की वनडे टीम में लियाम लिविंगस्टोन को शामिल किया गया है। इससे पहले जोस बटलर इंजरी की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20आई सीरीज से भी बाहर हो गए थे साथ ही वो मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए द हंड्रेड मेन्स प्रतियोगिता में भी खेलने से चूक गए थे।

हैरी ब्रुक बने वनडे कप्तान

जोस बटलर ने इंजरी से पहले इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान खेला था। वहीं वनडे सीरीज से बाहर होने के बाद उनकी जगह इंग्लैंड वनडे टीम का स्टैंडइन कप्तान हैरी ब्रुक को बनाया गया है। ब्रुक पहली बार अब किसी वनडे सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। 25 साल के ब्रूक न्यूजीलैंड में 2018 विश्व कप में इंग्लैंड अंडर 19 टीम के कप्तान थे। उन्होंने टी20 ब्लास्ट 2022 में यॉर्कशायर की कप्तानी भी की थी और इस साल द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के कप्तान भी थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोस हल भी नहीं खेल पाएंगे। वो पहले ही इंजरी की वजह से टीम से बाहर हो चुके हैं। हल ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था। युवा तेज गेंदबाज जॉन टर्नर को वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में जगह दी गई है जो हैम्पशायर का प्रतिनिधित्व करते हैं और 2021 में अपने डेब्यू के बाद से पांच प्रथम श्रेणी, 17 लिस्ट ए और 27 टी20 मैच खेल चुके हैं। दोनों देशों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार, 19 सितंबर को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में होगी। इसके बाद लीड्स, चेस्टर-ली-स्ट्रीट, लॉर्ड्स और ब्रिस्टल में 21, 24, 27 और 29 सितंबर को अन्य चार मैच खेले जाएंगे।

वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम

हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, ओली स्टोन, रीस टॉपले, जॉन टर्नर।