Most runs as captain in a bilateral ODI series vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में पहली बार हैरी ब्रुक को इंग्लैंड वनडे टीम का कप्तान बनाया गया और अपने पहले ही वनडे सीरीज में बतौर कप्तान उन्होंने इतिहास रच दिया। हैरी ब्रुक ने इस वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतने रन बना दिए कि विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट गया और वो रन मशीन से आगे निकल गए। हैरी ब्रुक ने ये उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें वनडे में खेली अपनी पारी के बाद हासिल की।
हैरी ब्रुक ने तोड़ा कोहली का 5 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड
हैरी ब्रुक ने 5 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में ब्रिस्टल में कंगारू टीम के खिलाफ बेहद तेज पारी खेली और उन्होंने 7 छक्के और 3 चौकों की मदद से 52 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के बाद उन्होंने विराट कोहली के 5 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया। हैरी ब्रुक ने कंगारू टीम के खिलाफ इस 5 मैचों की वनडे सीरीज में कुल 312 रन बनाए और वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए।
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2019 में बतौर कप्तान द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 310 रन बनाए थे, लेकिन ब्रुक ने साल 2024 में इस टीम के खिलाफ बतौर कप्तान 312 रन बनाकर कोहली को दूसरे नंबर पर धकेल दिया और उनसे आगे निकल गए। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं जिन्होंने बतौर कप्तान कंगारू टीम के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज में साल 2009 में कुल 285 रन बनाए थे तो वहीं चौथे नंबर पर इयोन मोर्गन हैं जिन्होंने साल 2015 में इस टीम के खिलाफ बतौर कप्तान 278 रन बनाए थे। अब ब्रुक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के कप्तान भी बन गए और उन्होंने मोर्गन को पीछे छोड़ दिया। कंगारू टीम के खिलाफ बतौर कप्तान वनडे सीरीज में साल 2022 में बाबर आजम ने कुल 276 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन
312 रन – हैरी ब्रूक (इंग्लैंड, 2024)
310 रन – विराट कोहली (भारत, 2019)
285 रन – एमएस धोनी (भारत, 2009)
278 रन – इयोन मोर्गन (इंग्लैंड, 2015)
276 रन – बाबर आजम (पाकिस्तान, 2022)