एशेज के दूसरे टेस्ट में अभी तक बैकफुट पर नजर आई इंग्लैंड की टीम ने चौथे दिन लंच से पहले मैच में एक अच्छी वापसी की है। दरअसल, इंग्लैंड ने एक ही सेशन में ऑस्ट्रेलिया को तीन बड़े झटके देकर अपनी वापसी सुनिश्चित की। चौथे दिन लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 222 रन पर 5 विकेट खो दिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया को लगे तीन बड़े झटके
चौथे दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को सबसे पहले उस्मान ख्वाजा और फिर स्टीव स्मिथ के रूप में दूसरा बड़ा झटका दिया। इसके बाद ट्रेविस हेड ने क्रीज पर थोड़ा समय बिताया ही था कि स्टुअर्ट ब्रॉड ने हेड को रूट के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। उस्मान ख्वाजा (77) का विकेट 187 के स्कोर पर गिरा जबकि स्टीव स्मिथ (34) 190 के स्कोर पर आउट हो गए। वहीं ट्रेविस हेड (7) 197 के स्कोर पर आउट हुए।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहले सेशन में झटके दो विकेट
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल 130/2 के स्कोर पर खत्म किया था। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के स्कोरबोर्ड में उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ ने 57 रन जोड़ लिए थे, लेकिन लंच से कुछ समय पहले स्टुअर्ट ब्रॉड ने ख्वाजा को पवेलियन भेजने का काम किया। इसके बाद युवा गेंदबाज जोश टंग ने स्टीव स्मिथ का बहुमूल्य विकेट लिया। स्मिथ के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड भी ब्रॉड का शिकार बने। हेड ने 16 गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाए।
कंगारूओं की कुल बढ़त 300 के पार
लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 222/5 है। क्रीज पर कैमरन ग्रीन 15 पर और एलेक्स कैरी 10 रन बनाकर नाबाद हैं। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 313 रन की हो गई है। बढ़त के लिहाज से कहीं न कहीं कंगारू टीम अभी भी इस मैच में मजबूत स्थिति में है, लेकिन इंग्लैंड अगर 400 की लीड से पहले ऑस्ट्रेलिया को रोक देती है तो यह उसके लिए अच्छी बात होगी।