एशेज 2023 रोमांचक मोड़ पर खड़ी है। ऑस्ट्रेलिया ने भले ही शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज में एक मजबूत बढ़त बना ली थी, लेकिन लीड्स में इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी कर यह बताया कि अभी सीरीज ने निर्णायक रूप नहीं लिया है। इंग्लैंड ने भले ही एशेज 2023 में अभी खुद को जिंदा रखा है, लेकिन टीम के अंदर कुछ खिलाड़ियों का फॉर्म चिंता का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है। विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो उनमें से एक हैं।
फॉर्म में नहीं हैं जॉनी बेयरस्टो
जॉनी बेयरस्टो का अभी तक एशेज में फॉर्म बेहद खराब रहा है। उन्होंने बल्ले से टीम के लिए कोई योगदान नहीं दिया। पहले टेस्ट की पहली पारी में उनके बल्ले से निकले 78 रन छोड़ दिए जाएं तो वह अभी तक संघर्ष करते हुए नजर आए हैं, लेकिन ऐसे में भी बेयरस्टो पर टीम भरोसा जता रही है। यही कारण है कि उन्हें आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम में बनाए रखा है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भरोसा जताया है कि बेयरस्टो बहुत जल्द वापसी करेंगे।
बेयरस्टो के बल्ले से आने वाली है बड़ी पारी
एशेज के चौथे टेस्ट से पहले स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि हम सभी जानते हैं कि जॉनी बेयरस्टो किस स्तर के खिलाड़ी हैं, इसीलिए हमें विश्वास है कि जब वह दबाव में होते हैं तो वह सबसे बढ़िया अंदाज में उसका जवाब देते हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि बहुत जल्द उनके (जॉनी बेयरस्टो) के बल्ले से एक बड़ी पारी निकलने वाली है। उन्हें खुद को साबित करने में एक सप्ताह लगेगा।
प्लेइंग इलेवन में होंगे बेयरस्टो?
आपको बता दें कि जॉनी बेयरस्टो ने एशेज के 3 टेस्ट की 6 पारियों में अभी तक 141 रन बनाए हैं। बेयरस्टो की 6 पारियों में उनके बल्ले से 78, 20, 16, 10, 12, 5 रन निकले हैं। उनके इस खराब फॉर्म के बाद भी टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम में रखा है। हालांकि देखना यह होगा कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में रखा जाता है यहा नहीं। स्टुअर्ट ब्रॉड की बात से तो यही लग रहा है कि बेयरस्टो प्लेइंग इलेवन में रहेंगे।
2-1 पर खड़ी है एशेज
एशेज का अगला टेस्ट 19 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होगा। पांच मैचों की सीरीज अभी 2-1 पर खड़ी है। ऑस्ट्रेलिया बर्मिंघम और लॉर्ड्स में जीत दर्ज की थी, लेकिन इंग्लैंड ने लीड्स में वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा दिया था। स्टुअर्ट ब्रॉड अभी एशेज 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।