ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज के पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। एशेज के फाइनल टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने ओल्ड ट्रैफर्ड वाली अंतिम एकादश के साथ ही ओवल टेस्ट में उतरने का फैसला किया है। एशेज का आखिरी टेस्ट गुरुवार (27 जुलाई) से शुरू होगा।
सीरीज 2-2 से बराबर करना चाहेगी इंग्लैंड
बता दें कि 5 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है। सीरीज का चौथा मैच जो कि मैनचेस्टर में खेला गया था वह बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था। इंग्लैंड अभी तक सीरीज में एकमात्र तीसरा टेस्ट ही जीती है। सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड की कोशिश सीरीज को 2-2 से बराबर करने की होगी। ऐसे में एशेज ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी।
3 मैच में 4 विकेट लेने वाले एंडरसन की जगह बरकरार
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करके थोड़ा रिस्क जरूर लिया है, क्योंकि जेम्स एंडरसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने की चर्चा चल रही थी, लेकिन एंडरसन टीम का हिस्सा हैं। एंडरसन ने पूरी सीरीज में अभी तक अपनी गेंदबाजी से ज्यादा प्रभावित नहीं किया है। तीन टेस्ट में एंडरसन ने सिर्फ 4 विकेट लिए हैं। वहीं पिछले मुकाबले में 99 रन बनाकर वापसी के संकेत देने वाले बेयरस्टो भी अंतिम एकादश का हिस्सा हैं।
अंतिम टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
बेन डकेट, जैक क्राउली, मोइन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो(विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।