एशेज के चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम की घोषणा की है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी 14 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इस टीम में कोई चौंकाने वाला बदलाव नहीं है। बस तीसरे टेस्ट में अंतिम एकादश से बाहर रहे जेम्स एंडरसन इस टीम में शामिल हैं। ऐसे में उनके बाहर होने के लगाए जा रहे कयास खारिज हो गए हैं।
इसी में से तय होगी अंतिम एकादश
बता दें कि एशेज का चौथा टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट जीतकर पांच मैचों की सीरीज को 2-1 पर कर दिया था। सीरीज में बराबरी करने के लिए इंग्लैंड को चौथा टेस्ट भी जीतना होगा। चौथे टेस्ट के लिए जो टीम घोषित की गई है, उसी में से अंतिम एकादश फाइनल होगी। चौथा टेस्ट मैच 19 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होगा।
बेयरस्टो और जैक क्रॉली टीम में शामिल
चौथे टेस्ट के लिए घोषित इंग्लैंड की टीम में खराब प्रदर्शन कर रहे जैक क्रॉली और जॉनी बेयरस्टो की जगह बरकरार है। माना जा रहा था कि इन दोनों को ही टीम से बाहर किया जा सकता है, लेकिन अभी यह देखना होगा कि यह दोनों बल्लेबाज अंतिम एकादश में जगह बनाने में कामयाब होते हैं या फिर इनके विकल्प पर विचार किया जाएगा। 14 सदस्यीय इस टीम में क्रिस वोक्स और मार्क वुड को भी चुना गया है, जिन्होंने तीसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था।
चौथे टेस्ट के लिए यह है इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टोंग, क्रिस वोक्स, मार्क वुड