इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत बुधवार से होगा सीरीज का पहला मैच साउथैंप्टन में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम घोषित करते हुए बताया कि पहले ही मैच में टीम के तीन खिलाड़ी टी20 डेब्यू करेंगे। 

तीन खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

इंग्लैंड की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज जॉर्डन कोक्स, जैमी ओवर्टन और ऑलराउंडर जैकब ग्राहम को डेब्यू को मिला है। जॉर्डन कोक्स ने द हंड्रेड में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने सात मैचों में 214 रन बनाए थे। इस टूर्नामेंट में उनका औसत 42.80 का रहा। वहीं काउंटी में भी उन्होंने एसेसक्स के लिए खेलते हुए हैंपशायर के खिलाफ 141 रन की पारी खेली थी। कोक्स ने 123 टी20 मैच में 2598 रन बनाए हैं।

जैकब ब्रैथल ने द हंड्रेड में 12 मैच खेले। इन 12 मैचों में उनके नाम 176 रन है। वहीं वाइटीलिटी ब्लास्ट के 33 मैचों में ब्रैथल ने 560 रन बनाए हैं। वहीं वह सात विकेट हासिल करने में कामयाब रहे हैं।

ओवर्टन नहीं करेंगे गेंदबाजी

ओवर्टन को बतौर ऑलराउंडर टीम में मौका दिया गया है। उनक अलावा सैम करन टीम के दूसरे ऑलराउंडर हैं। ओवर्टन कमर में स्ट्रेस फैक्चर से जूझ रहे हैं ऐसे में वह बतौर बल्लेबाज ही खेलेंगे। वहीं जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद और रीस टॉपले तेज गेंदबाज के तौर पर नजर आएंगे। आदिल रशीद टीम के इकलौते स्पिनर होंगे। महमूद दो साल बाद टी20 में नजर आएंगे।

मार्कस होंगे टीम के कोच

टीम के कोच कार्यवाहक कोच मार्कस ट्रेसकोथिक होंगे। टीम के नए ब्रैंडन मैकुलम अगले साल जनवरी से यह जिम्मेदारी लेंगे। दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 13 सितंबर को कार्डिफ में और तीसरा टी20 15 सितंबर को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।

प्लेइंग इलेवन – फिल साल्ट,विल जैक्स,जॉर्डन कॉक्स,लियाम लिविंगस्टोन,जेकब बेथेल,सैम करन,जेमी ओवरटन,जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद,साकिब महमूद और रीस टॉपले