एशेज के दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन का पहला सत्र इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच गहमागहमी भरा रहा। पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दो बड़े झटके दे दिए। पहले बेन डकेट 83 रन बनाकर पवेलियन लौट गए तो वहीं उनके बाद जॉनी बेयरस्टो ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी की ‘चालाकी’ के चलते अपना विकेट गंवा बैठे। बेयरस्टो के विकेट के कुछ देर बाद ही पहला सेशन खत्म हो गया है दोनों टीमें लंच के लिए ड्रेसिंग रूम लौटने लगी।
भीड़ से वार्नर और ख्वाजा की हुई बहस
इसी दौरान जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ड्रेसिंग रूम में वापस जा रही थी तो लॉन्ग रूम में डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा की दर्शकों के बीच एक व्यक्ति से बहसबाजी होने लगी। बात इतनी बढ़ गई थी कि सिक्योरिटी को वहां बीच-बचाव के लिए आना पड़ा।
सुरक्षाकर्मियों ने किया बीच-बचाव
सिक्योरिटी गार्ड ने ख्वाजा और वार्नर के साथ-साथ उस व्यक्ति को भी शांत किया। हालांकि इस बातचीत की वजह का पता नहीं चल सका है, लेकिन माना जा रहा है कि कुछ तो बेयरस्टो के विकेट से जुड़ा हुआ था। वार्नर और ख्वाजा के वहां से जाने के बाद भीड़ ने हूटिंग करना भी शुरू किया।
ऑस्ट्रेलिया ने जताई नाराजगी
जानकारी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने इस घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की है और एमसीसी से इसकी शिकायत भी की है। ऑस्ट्रेलियन मैनेजमेंट ने इस मामले में जांच की मांग उठाई है और उन्होंने आरोप लगाया है कि वहां भीड़ से कुछ लोगों ने खिलाड़ियों के साथ फिजिकली टच भी किया।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने क्या कहा?
इस घटना को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने भी नाराजगी जताई है। स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि मैंने अपने पूरे करियर में ऐसे दृश्य कभी नहीं देखे। खासकर लॉन्ग रूम में ऐसी चीजें कभी नहीं हुईं। यह बहुत ही निराश करने वाला है जो नहीं होना चाहिए था और मैं जानता हूं कि यह निराशा जॉनी बेयरस्टो के रन आउट को लेकर थी।