इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज का दूसरा टेस्ट मैच 28 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इस मैच से पहले इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन को लेकर खासी चर्चा हो रही है, क्योंकि इंग्लैंड की टीम में मोईन अली के खेलने पर सस्पेंस बरकरार है। पहले टेस्ट के दौरान मोईन अली की उंगली में छाला पड़ गया था, जिसकी वजह से उनके लॉर्ड्स में खेलने की संभावना काफी कम है। ऐसे में उनकी जगह किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा? इस पर चर्चा जारी है।

मोईन अली का विकल्प होगा तेज गेंदबाज?

इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि लॉर्ड्स में होने वाले टेस्ट मैच में मोईन अली की जगह किसी तेज गेंदबाज को खिलाना चाहिए। नासिर हुसैन ने क्रिस वोक्स या फिर मार्क वुड को खिलाने की वकालत की है। आईसीसी रिव्यू पॉडकास्ट पर बोलते हुए नासिर हुसैन ने कहा कि इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट के लिए अपनी टीम पर गौर करने की जरूरत है, जिससे पता चलता है कि मोईन दूसरे टेस्ट के लिए समय पर ठीक नहीं हो पाएंगे। ऐसे में इंग्लैंड को एक तेज गेंदबाज के साथ उतरना चाहिए।

‘लॉर्ड्स में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरे इंग्लैंड’

नासिर हुसैन ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि मोईन अली की चोट को ठीक होने में कम से कम एक हफ्ते का समय लग सकता है। ऐसे में उनकी जगह एक तेज गेंदबाज को खिलाना चाहिए। नासिर हुसैन ने कहा कि लॉर्ड्स की पिच स्पिनर्स की पिच नहीं है बल्कि वहां चार तेज गेंदबाजों को खिलाना एक अच्छा फैसला साबित हो सकता है। नासिर हुसैन ने कहा कि इंग्लैंड को प्लेइंग इलेवन में चार तेज गेंदबाज उतारने चाहिए, जबकि जो रूट के रूप में आपके पास स्पिनर का विकल्प होना चाहिए।

पूर्व कप्तान ने क्रिस वोक्स पर दिया जोर

हुसैन ने कहा कि दूसरे टेस्ट में मोईन की जगह क्रिस वोक्स या मार्क वुड आ सकते हैं। नासिर ने क्रिस वोक्स के नाम पर जोर देते हुए कहा है कि वह आपको बल्लेबाजी में निचले क्रम में एक अच्छा विकल्प भी देंगे। बता दें कि क्रिस वोक्स ने लॉर्ड्स पर 10 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 42.55 की औसत से 383 रन बनाए हैं।

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए नासिर हुसैन की प्लेइंग इलेवन

बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स/मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन