एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 386 रन पर ऑलआउट कर दिया। इंग्लैंड को अपनी पहली पारी के आधार पर 7 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने सबसे अधिक 141 रन की पारी खेली। ख्वाजा एक जीवनदान के बाद अच्छे से बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने फिर से मैदान पर शातिराना फील्ड सेट कर ख्वाजा का विकेट हासिल किया। बेन स्टोक्स ने दूसरे दिन भी स्टुअर्ट ब्रॉड की हैट्रिक के लिए हैरान करने वाली फील्ड लगाई थी, लेकिन वहां उन्हें सफलता नहीं मिली थी।
ख्वाजा के विकेट के लिए लगाई अजीब फील्डिंग
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा इंग्लैंड के सिरदर्द बन चुके थे। 121 रन पर उन्हें जीवनदान मिला। ऐसे में लग रहा था कि ख्वाजा दोहरा शतक ही बनाएंगे, लेकिन बेन स्टोक्स ने एक चक्रव्यूह तैयार किया और उस्मान ख्वाजा उसमें फंस गए। दरअसल, उस्मान ख्वाजा 141 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी बेन स्टोक्स ने उनके लिए अजीब फील्ड सेट की और खुद गेंदबाजी के लिए आए। स्टोक्स ने पिच के बेहद करीब लेग साइड और ऑफ साइड में कुल मिलाकर 6 फील्डर तैनात कर दिए जो कैच पकड़ने को तैयार थे।
ख्वाजा ऐसे फंसे स्टोक्स के चक्रव्यूह में
बेन स्टोक्स ने यह चक्रव्यूह ख्वाजा के विकेट के लिए तैयार किया था। इस फील्ड को लगाने के बाद जब स्टोक्स गेंदबाजी के लिए आए तो ख्वाजा ने हवा में शॉट ना लगाकर गैप ढूंढने की कोशिश की और वह इसके लिए क्रीज से बाहर निकले, लेकिन इस कोशिश में उन्होंने स्टोक्स की लाइन को मिस कर दिया और गेंद सीधा स्टंप्स पर जाकर लगी। ख्वाजा 141 रन बनाकर बोल्ड हो गए।
कल भी स्टोक्स ने लगाई थी अजीब फील्ड
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी इसी तरह की अजीब फील्डिंग स्टीव स्मिथ के विकेट और स्टुअर्ट ब्रॉड की हैट्रिक के लिए लगाई थी। बेन स्टोक्स ने स्टीव स्मिथ के लिए सभी फील्डर्स को काफी क्लोज सेट किया था। इस दौरान स्टोक्स ने ऑफ साइड के साथ-साथ लेग साइड में भी दो स्लिप और एक शॉर्ट मिड ऑन तैनात कर दिया था, लेकिन स्टोक्स को स्मिथ का विकेट नहीं मिला था।