एशेज का चौथा टेस्ट मैच 19 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होगा। चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान मार्क बुचर ने टीम के मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स को यह सलाह दी है कि अगर वह गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं तो उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए।
लीड्स में स्टोक्स ने नहीं डाला एक भी ओवर
बता दें कि बेन स्टोक्स ने लीड्स टेस्ट में एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की थी। उससे पहले दूसरे टेस्ट में भी उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 15 ओवर डाले थे और 1 विकेट लिया था। वहीं पहले टेस्ट में बेन स्टोक्स ने 14 ओवर डाले थे और विकेट लिए थे।
3 नंबर पर हो रहा है एक्सपेरिमेंट
बेन स्टोक्स बल्लेबाजी में अच्छा कर रहे हैं, लेकिन गेंदबाजी में वह उतने असरदार नहीं दिख रहे। वहीं एशेज के तीनों मैचों में अभी तक इंग्लैंड के लिए 3 नंबर कड़ी चुनौती बना हुआ है। ओली पोप और हैरी ब्रूक को इस नंबर पर ट्राई किया गया था। लीड्स टेस्ट में तो तीन नंबर पर मोईन अली का एक्सपेरिमेंट किया गया था, जो फेल रहा था। मोईन अली सिर्फ 5 रन बना पाए थे।
अब ऑलराउंडर नहीं हैं स्टोक्स- मार्क बुचर
इंग्लैंड की इसी समस्या को देखते हुए मार्क बुचर ने कहा है कि वह बेन स्टोक्स को तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहेंगे, जब तक वह गेंदबाजी करने में असमर्थ हैं, जैसा कि हैडिंग्ले में हुआ था। बुचर ने कहा कि स्टोक्स अब लंबे समय के ऑलराउंडर नहीं हैं, वह स्पेशलिस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। जब तक वह खुद तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नहीं आएंगे तब तक ऐसा एक्सपेरिमेंट होता रहेगा।
रूट नंबर 4 के लिए सही हैं- बुचर
मार्क बुचर ने आगे कहा कि तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए बेन स्टोक्स सबसे सही व्यक्ति हैं, उस स्थान पर जो रूट भी खेले हैं, लेकिन उन्हें चार नंबर पर ही रखा जाए। जॉनी बेयरस्टो बतौर विकेटकीपर सही विकल्प हैं, कप्तान को एक अतिरिक्त गेंदबाज खिलाना चाहिए।