इंग्लैंड के गेंदबाजों ने एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 283 पर ही समेट दिया। इसके पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 295 रन बनाए जिससे उसे 12 रन की लीड हासिल हुई। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स किसी भी हाल में यह मैच जीतना चाहते हैं। उनकी टीम चार मैचों के बाद 1-2 से पिछड़ रही है। स्टोक्स गेंदबाजी, बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि फील्डिंग से भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
बेन स्टोक्स ने किया हैरान
इंग्लैंड के कप्तान ने मैच के दूसरे दिन बाउंड्री लाइन पर कमाल का कैच लपका। दिन के आखिरी ओवर की पहली गेंद के समय पैट कमिंस स्ट्राइक पर थे। जो रूट ने गेंद डाली और कमिंस ने जानदार शॉट खेला, गेंद हवा में थी तभी बाउंड्री के पास खड़े बेन स्टोक्स ने एक पैर पर जाकर कैच लपका।
बेन स्टोक्स ने दूसरी कोशिश में लपका कैच
कैच लेते ही स्टोक्स का बैलेंस बिगड़ा और वह लगभग गिरने वाले थे। उन्होंने गेंद को आगे की ओर फेंका और खुद बाउंड्री पार चले गए। इसके बाद वह फिर कैच लेने के लिए मैदान पर आए और दूसरी कोशिश में आखिरकार गेंद को लपका। उनके कैच लेते ही स्टैंड्स में फैंस खुशी से झूम उठा। जो रूट की खुशी भी उनके चेहरे पर नजर आ रही थी। इस विकेट के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की पारी खत्म हो गई।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से है आगे
ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 61 रन से की। बादल छाए रहने के कारण तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियों में टीम ने बेहद सतर्कता से बल्लेबाजी करते हुए रन बनाने की जगह विकेट बचाने पर जोर दिया। ख्वाजा और लाबुशेन ने 156 गेंद में 42 रन की साझेदारी की। स्मिथ ने अनुभवी जेम्स एंडरसन के खिलाफ लगातार दो चौके जड़ टीम के रनों का शतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे है और इस श्रृंखला को जीतने के लिए उसे इस मुकाबले को सिर्फ ड्रॉ कराने की जरूरत है।