एशेज टेस्ट सीरीज 2023 के पांचवें मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स कंगारू बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का एक कैच पकड़ने में नाकाम रहे जिससे उन्हें पवेलियन वापस जाना पड़ सकता था। इस मैच में यह विचित्र घटना तब घटी जब मोइन अली की एक गेंद का बचाव करते हुए स्मिथ के दस्ताने पर गेंद टकरा गई और स्टोक्स ने उसे पकड़ने के लिए छलांग लगा दी। उन्होंने गेंद को पकड़ लिया, लेकिन हाथ को नीचे लाते समय उनका हाथ दाहिने घुटने पर लगा और गेंद फिर उनके हाथ से फिसल गई।

ऑन-फील्ड अंपायर ने स्मिथ को इसके बाद नॉट आउट करार दिया और फिर इंग्लैंड की टीम ने डीआरएस का इस्तेमाल किया। तीसरे अंपायर भी फील्ड अंपायर से सहमत नजर आए क्योंकि उनका मानना था कि स्टोक्स गेंद पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं रख पाए थे और स्मिथ नॉट आउट रहे। हालांकि यह फैसला विवादास्पद रहा क्योंकि स्टोक्स ने कैच पकड़ लिया था, लेकिन उसे अमान्य करार दिया गया।

आपको बता दें कि आखिरी टेस्ट मैच के आखिरी दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3 विकेट पर 238 रन बना लिए थे और स्टीव स्मिथ नाबाद 40 रन जबकि ट्रेविस हेड 31 रन पर नाबाद थे। पहले सत्र में इंग्लैंड की टीम अच्छी स्थिति में दिख रही थी और इस टीम के गेंदबाजों ने तीन शीर्ष कंगारू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशाने को आउट कर दिया था। इसमें क्रिस वोक्स ने दो जबकि मार्क वुड ने एक सफलता हासिल की थी।

दूसरी पारी में वॉर्नर ने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर टीम के लिए काफी अच्छी शुरुआत की थी और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 140 रन की पार्टनरशिप हुई थी। हालांकि इसके बाद वॉर्नर 60 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे, लेकिन इसके थोड़ी ही देर के बाद ख्वाजा ने भी 72 रन पर अपना विकेट गंवा दिया था। पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले लाबुशाने ने दूसरी पारी में खराब बल्लेबाजी की और वो 13 रन बनाकर आउट हो गए थे। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की नजर 2001 के बाद इंग्लैंड की धरती पर पहली बार एशेज टेस्ट सीरीज जीतने पर है।