England vs Australia, Ashes 2023: एशेज सीरीज 2023 का पहला टेस्ट रोमांचक दौर में है। इंग्लैंड ने पहली पारी 8 विकेट पर 393 रन पर घोषित की थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम भी पहली पारी में 386 रन बनाने में सफल रही। इस तरह इंग्लैंड को सिर्फ 7 रन की लीड मिली। दूसरी पारी में इंग्लैंड की पारी 66.2 ओवर में 273 रन पर ऑलआउट हुई। इंग्लैंड की पारी समाप्त होते ही अंपायर्स ने टी ब्रेक कर दिया।

इस तरह इंग्लैंड की कुल लीड 280 रन की हो गई और ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 281 रन का लक्ष्य मिला। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स, पूर्व कप्तान जो रूट और हैरी ब्रूक अर्धशतक बनाने से चूक गए। बेन स्टोक्स 5 चौके की मदद से 66 गेंद में 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बेन स्टोक्स को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एलबीडब्ल्यू किया। वहीं, जो रूट और हैरी ब्रूक को नाथन लियोन ने पवेलियन की राह दिखाई।

नाथन लियोन ने जो रूट को स्टम्प किया, जबकि मार्नस लाबुशेन के हाथों हैरी ब्रूक को कैच आउट कराया। हैरी ब्रूक के पवेलियन लौटने में मार्नस लाबुशेन का भी बहुत बड़ा हाथ रहा। मार्नस लाबुशेन ने शॉर्ट मिड-विकेट पर अपने दाईं ओर डाइव लगाते हुए बहुत लो कैच पकड़ लिया। हैरी ब्रूक पिछली 3 गेंद से बड़ा शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सफल नहीं हो पा रहे थे।

हैरी ब्रूक ने पुल करने की कोशिश की थी

हैरी ब्रूक ने चौथी गेंद पर पुल शॉट खेलकर अपना तनाव कम करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए और शॉर्ट मिड-विकेट पर कैच करने के लिए मार्नस लाबुशेन ने दाईं ओर छलांग लगा दी। इसके साथ ही हैरी ब्रूक को पवेलियन लौटना पड़ा। नीचे वीडियो (Watch Video) में आप भी लाबुशेन की चपल फील्डिंग का नमूना देख सकते हैं।

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने 80 रन देकर 4 और कप्तान पैट कमिंस ने 63 रन देकर 4 विकेट लिए। ओली रॉबिनसन ने 27 रन की उपयोगी पारी खेली। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को 141 रन पर आउट करने के बाद उन्हें अपशब्द कहे थे। रॉबिनसन ने नौवें विकेट के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ 27 रन जोड़े।

क्या इस बार 281 रन का लक्ष्य हासिल कर पाएगी ऑस्ट्रेलिया?

इंग्लैंड के लिए सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टीम को 270 रन के पास पहुंचाया। वह पैट कमिंस की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर पवेलियन लौटे। इसी मैदान पर 2005 में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 282 रन की जरूरत थी और टीम दो रन से हार गई थी। इस बार उसे 281 रन की जरूरत है और उसके बाद शीर्ष तीन रैंकिंग वाले बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड हैं।