Joe root test record in 2023: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज जो रूट इन दिनों काफी अच्छी फॉर्म में हैं और एशेज टेस्ट सीरीज 2023 के पहले ही मैच की पहली पारी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलते हुए शतक लगाया। यही नहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने काफी अच्छी शुरुआत की और मैच के चौथे दिन उन्होंने पारी के शुरू होते ही जिस तरह का आक्रामक रुख अपनाया वो काफी काबिले तारीफ रहा। यही नहीं उन्होंने चौथे दिन पारी की शुरुआत में ही स्कॉट बोलैंड की गेंद पर छक्का लगाया और इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।
जो रूट ने कुशल मेंडिस को पीछे छोड़ा
जो रूट जब मैच के चौथे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरे तब उन्होंने पारी की पहली ही गेंद पर पैट कमिंस का सामना करते हुए रिवर्स स्कूप शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन वो इसमें सफल नहीं रहे। इसके बाद जब खेल के चौथे दिन का दूसरा ओवर फेंकने के लिए स्कॉट बोलैंड आए तब भी रूट का ये रूप देखने को मिला और उन्होंने उनकी तीसरी ही गेंद पर रिवर्स स्कूप शॉट ट्राई किया और मैक्सिमम स्कोर बटोरा यानी छक्का लगा दिया। जो रूट अमूमन इस तरह के शॉट खेलते नहीं हैं और उनका ऐसा अंदाज काफी कम देखने को मिलता है, लेकिन इस मैच में ऐसा हुआ।
जो रूट ने जो अपनी पारी की शुरुआत में ही छक्का लगाया उसके बाद उन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड फिलहाल के लिए अपने नाम कर लिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के बल्लेबाज कुशल मेंडिस के नाम पर दर्ज था। जो रूट ने अब तक साल 2023 में 4 टेस्ट मैचों में कुल 13 छक्के लगाए हैं (ये आंकड़े एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी के 22वें ओवर तक की है)। उन्होंने इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में श्रीलंका के बल्लेबाज कुशल मेंडिस को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने अब तक खेले 4 मैचों में 12 छक्के लगाए हैं।