लॉर्ड्स टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना चुकी है। लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खिलाफ शॉर्ट बॉल की स्ट्रैटजी अपनाई थी, जिसकी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने सराहना की है।
मिस्टर 360 ने की पैट कमिंस की सराहना
डिविलियर्स ने ट्वीट कर कहा है कि जब आप एक तेज गेंदबाज होते हैं और टीम के कप्तान भी तो आपको खुद पर इतना भरोसा होता है कि आप शॉर्ट बॉल से बल्लेबाज को पूरी तरह कंट्रोल कर सकते हैं, यह इतना आसान नहीं है। डिविलियर्स ने आगे कहा कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज भी सही फील्डिंग के साथ सही शॉर्ट गेंदबाजी करने में असहज महसूस करते हैं, लेकिन कमिंस को इसका श्रेय दिया जाना चाहिए कि उन्होंने अपनी रणनीति के जरिए बल्लेबाज को पूरी तरह कंट्रोल में रखा।
इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर हुई बाउंसर की बौछार
आपको बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के हर गेंदबाज ने शॉर्ट बॉल की रणनीति पर काम किया था। पैट कमिंस ने मैच के दौरान कई बार अपनी फील्ड प्लेसमेंट से सभी को चौंकाया था। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की इस रणनीति के तहत इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बाउंसर की बौछार का सामना करना पड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया के लिए गेम चेंजर रही शॉर्ट बॉल स्ट्रैटजी
पैट कमिंस की इसी रणनीति के तहत ऑस्ट्रेलिया को ओली पोप, जो रूट और बेन डकेट जैसे अहम खिलाड़ियों के विकेट हासिल हुए। यह तीनों बल्लेबाज अलग-अलग गेंदबाजों के खिलाफ शॉर्ट बॉल पर ही आउट हुए, जिससे दूसरे दिन इंग्लैंड की शानदार शुरुआत काफी हद तक प्रभावित हुई। यह तीनों खिलाड़ी आठ ओवर के अंदर ही आउट हो गए थे। डिविलियर्स समेत कई पूर्व क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया के इस स्मार्ट क्रिकेट की तारीफ की है।
मैच का लेखा-जोखा
आपको बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड अभी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी से
138 रन पीछे है। क्रीज पर हैरी ब्रूक 45 रन बनाकर और कप्तान बेन स्टोक्स 17 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड को जैक क्रॉली (48), बेन डकेट (98), ओली पोप (42) और जो रूट (10) के रूप में झटके लग चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन और कैमरन ग्रीन को 1-1 विकेट मिले हैं।