Cricket World Cup 2023, ENG vs AFG: वर्ल्ड कप का 13वां मुकाबला इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में विश्व कप 2023 का पहला उलटफेर देखने को मिला। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड की टीम विश्व कप के इतिहास में पांचवीं बार उलटफेर का शिकार हो गई। इससे पहले जिम्ब्बावे, आयरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप में हार चुकी है। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 285 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन इंग्लैंड की टीम 41वें ओवर में 215 रन पर सिमट गई। हैरी ब्रूक ने सबसे अधिक 66 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने 3-3 विकेट चटकाए मोहम्मद नबी को 2 सफलता मिली। नवीन और फारूकी को 1-1 विकेट मिला। अफगानिस्तान की ओर से बल्लेबाजी में रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे अधिक 80 रन नबाए थे। इकराम अली खिल ने 58 रन का योगदान दिया था। इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। मार्क वुड ने 2 विकेट चटकाए।

Match Ended

ICC Cricket World Cup, 2023

England 
215 (40.3)

vs

Afghanistan  
284 (49.5)

Match Ended ( Day – Match 13 )
Afghanistan beat England by 69 runs

Live Updates

ENG vs AFG: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से हराकर विश्व कप 2023 का पहला उलटफेर किया है।

14:36 (IST) 15 Oct 2023
ENG vs AFG Live Score: अफगानिस्तान ने सात ओवर में बनाए 51 रन

सात ओवर का खेल हो चुका है और अफगानिस्तान ने 51 रन बना लिए हैं। गुरबाज 25 और जादरान 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। सैम करन, क्रिस वोक्स और रीस टॉपले अफगानिस्तानी जोड़ी को परेशान नहीं कर पा रहे हैं।

14:29 (IST) 15 Oct 2023
ENG vs AFG Live Score: अफगानिस्तान की दमदार शुरुआत

तीसरे ओवर में रीस टॉपले ने केवल चार रन दिए लेकिन वोक्स अगले ओवर में फिर पिटे। पांचवें ओवर में गुरबाज ने दूसरी और तीसरी गेंद पर बैक टू बैक दो चौके लगाए। अफगानिस्तान ने अच्छी शुरुआत हासिल कर ली है।

14:24 (IST) 15 Oct 2023
ENG vs AFG Live Score: वोक्स का महंगा ओवर

वोक्स ने तीसरा ओवर डाला जिसमें उन्होंने 14 रन दिए। ओवर की तीसरी गेंद पर गुरबाज ने छक्का जमाया। वहीं पांचवीं गेंद पर जादरान ने भी बैकफुट पर जाकर चौका लगाया।

14:15 (IST) 15 Oct 2023
ENG vs AFG Live Score: अफगानिस्तान की बल्लेबाजी शुरू

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। रहमानुल्लाह और इब्राहिम जादरान ओपनिंग करने आए। इंग्लैंड की ओर से पहला ओवर क्रिस वोक्स ने डाला और सात रन दिए।

13:51 (IST) 15 Oct 2023
ENG vs AFG Live Score: इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले

13:42 (IST) 15 Oct 2023
ENG vs AFG Live Score: अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

13:37 (IST) 15 Oct 2023
ENG vs AFG Live Score: इंग्लैंड ने जीता टॉस

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बटलर ने कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यह अच्छा विकेट है और हम यहां चेज करना चाहेंगे। साउथ अफ्रीका और भारत ने बड़े स्कोर खड़े किए हैं। हमने दूसरे गेम में काफी सुधार किए हैं और आज भी ऐसा ही करेंगे।'

13:17 (IST) 15 Oct 2023
ENG vs AFG Live Score: अफगानिस्तान की टीम

अफगानिस्तान : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक।

13:08 (IST) 15 Oct 2023
ENG vs AFG Live Score: इंग्लैंड की टीम

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, सैम करन, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले, गस एटकिंसन

13:06 (IST) 15 Oct 2023
ENG vs AFG Live Score: अरुण जेटली स्टेडियम में होगा मुकाबला

इंग्लैंड की टीम अरुण जेटली स्टेडियम की सपाट पिच पर बड़ा स्कोर खड़ा करने के लिए अपने सलामी बल्लेबाजों से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। यह अपेक्षाकृत छोटा स्टेडियम है और यहां अभी तक जितने भी मैच खेले गए है, उनमें बड़ा स्कोर बना है।

13:00 (IST) 15 Oct 2023
ENG vs AFG Live Score: इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही

इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। अपने पहले मैच में उसे न्यूजीलैंड ने उन्हें नौ विकेट से मात दी थी। हालांकि फिर अगले मैच में उन्होंने बांग्लादेश पर बड़ी जीत दर्ज करके वापसी की।

12:54 (IST) 15 Oct 2023
ENG vs AFG Live Score: इंग्लैंड का सामना अफगानिस्तान से

वर्ल्ड कप में आज इंग्लैंड का सामना अफगानिस्तान का मैच होगा। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, सैम करेन, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले, गस एटकिंसन। अफगानिस्तान : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा।