ACC Mens Emerging Teams Asia Cup 2023: यश ढुल की कप्तानी में एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 में इंडिया ए ने शानदार आगाज करते हुए यूएई ए की टीम को 8 विकेट से हराने में सफलता हासिल की। इस मैच के जीत के हीरो इंडिया ए के कप्तान यश ढुल रहे जिन्होंने टीम के लिए नाबाद शतकीय पारी खेली और जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे। इसके अलावा हर्षित राणा ने भी इंडिया ए के लिए काफी अच्छी गेंदबाजी की और चार विरोधी बल्लेबाजों को आउट करने में सफलता हासिल की। इंडिया ए के कप्तान यश ढुल पिछले कुछ समय से ज्यादा अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे थे, लेकिन इस शतकीय पारी के दम पर उन्होंने अपना फॉर्म हासिल किया।
यश ढुल ने लिस्ट ए क्रिकेट में लगाया पहला शतक
इस मैच में यूएई की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए थे। भारत को जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य मिला था जो ज्यादा मुश्किल नहीं था। यूएई की तरफ से इस टीम के कप्तान ए वलथापा चिदम्बरम ने सबसे बड़ी पारी खेली और 46 रन बनाए। इसके अलावा आर्यांश शर्मा ने 38 रन जबकि मो. फराजुद्दीन ने 35 रन की पारी खेली। वहीं इंडिया ए की तरफ से हर्षित राणा सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 9 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
दूसरी पारी में जीत के लिए मिले 176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम के ओपनर बल्लेबाज साई सुदर्शन 8 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं दूसरे ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 19 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इंडिया के ने अपने दो विकेट 41 न पर ही गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद कप्तान यशस्वी जयसवाल और निकिन जोस ने तीसरे विकेट के लिए 138 रन की नाबाद शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी।
यश ढुल ने इस मैच में खेली शतकीय पारी के साथ फॉर्म में वापसी कर ली। इससे पहले यश ज्यादा अच्छी फॉर्म में नहीं थे और आईपीएल 2023 में उन्हें जितने मौके मिले थि उसमें वो कुछ खास नहीं कर पाए थे। अब इमर्जिंग एशिया कप 2023 के पहले ही मैच में उन्होंने नाबाद शतक ठोक दिया। यूएई के खिलाफ उन्होंने पहले 81 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और 84 गेंदों पर नाबाद 108 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक बेहतरीन छक्का लगाया जबकि 20 चौके भी इस दौरान जड़े। उन्होंने अपनी पारी में 108 में से 86 रन सिर्फ बाउंड्री के जरिए जुटाए। लिस्ट ए क्रिकेट में यह यश ढुल का पहला शतक रहा।