एफसी गोवा और चेन्नईयिन एफसी के बीच आइएसएल फाइनल के बाद झगड़े से नाराज इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) प्रबंधन ने सोमवार को कहा कि उन्हें ‘इस तरह के बर्ताव’ की उम्मीद नहीं थी और उसने इस मामले को अनुशासन समिति के पास भेज दिया। रविवार देर रात गोवा पुलिस ने आइएसएल के दूसरे सत्र की विजेता टीम चेन्नईयिन एफसी के कप्तान एलानो ब्लूमर को गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में उन्हें रविवार रात ही जमानत मिल गई जिसके बाद वे ब्राजील रवाना हो गए। एलानो पर मैच के बाद जीत के जश्न के दौरान यहां एफसी गोवा टीम के सह मालिक दत्ताराज सलगावकर से कथित तौर पर मारपीट का आरोप लगा था।
आइएसएल ने बयान में कहा कि यह आइएसएल के ध्यान में लाया गया है और हमारे साझेदार स्टार इंडिया ने चिंता जताई है कि एफसी गोवा प्रबंधन ने मीडिया में प्रतिकूल टिप्पणी करते हुए रविवार रात गोवा में खेले गए आइएसएल 2015 फाइनल के नतीजे का विरोध किया। लीग ने गोवा फ्रेंचाइजी के खेल भावना से विपरीत व्यवहार और कथित तौर पर मैदान के अंदर और बाहर टीम के कुछ खिलाड़ियों के खेल भावना के विपरीत व्यवहार को गंभीरता से लिया है।
आइएसएल के फाइनल में चेन्नईयिन के एफसी गोवा को हराने के बाद मैदान पर जश्न के दौरान यह घटना हुई। घटना के दौरान मौजूद गोवा की टीम के दूसरे मालिक श्रीनिवास डेम्पो ने कहा कि एलानो टीम डगआउट से बाहर आए और एफसी गोवा के खिलाड़ियों का मजाक उड़ाने लगे। सलगावकर ने जब इस बारे में सवाल किया तो एलानो ने कथित तौर पर उनके साथ हाथापाई की। आइएसएल ने कहा कि आइएसएल को क्लब प्रबंधन के किसी सदस्य, सहायक स्टाफ और खिलाड़ियों का इस तरह का बर्ताव स्वीकार्य नहीं है। यह मामला अब आइएसएल की अनुशासन समिति को भेजा गया है। लीग को गोवा प्रबंधन से कोई शिकायत नहीं मिली है।
आइएसएल चैंपियन चेन्नइयिन एफसी का जीत का जश्न रविवार को बेमजा हो गया जब उसके मारकी खिलाड़ी ब्राजील के इलानो ब्लूमर को एफसी गोवा के सह मालिक दत्ताराज सलगांवकर के साथ कथित रूप से मारपीट के आरोप में स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इलानो को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया और सोमवार तड़के वे स्वदेश रवाना हो गए।
चेन्नइयिन ने रविवार को खेले गए फाइनल में एफसी गोवा को 3-2 से हराया था। गोवा पुलिस ने चेन्नइयिन के कप्तान एलानो को रविवार रात गिरफ्तार किया। बाद में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विंसेंट सिल्वा ने उन्हें जमानत दे दी। घटना मैच के बाद जश्न के दौरान की है जब एलानो ने एफसी गोवा टीम के सदस्यों और दूसरे मालिक श्रीनिवास डेम्पो की मौजूदगी में कथित तौर पर सलगांवकर को कोहनी मारी। मडगांव के पुलिस इंस्पेक्टर सीएल पाटील ने कहा कि सलगांवकर परिवार ने हमारे पास औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी और हमने पहले एलानो को गिरफ्तार किया।
एफसी गोवा के सह मालिक दत्ताराज सलगावकर ने कहा कि चेन्नईयिन एफसी के कप्तान एलानो ब्लूमर के ‘अभद्र बर्ताव’ के कारण उन्हें मामला आइएसएल की अनुशासन समिति के समक्ष लाने की जगह गोवा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए बाध्य होना पड़ा। मीडिया से बात करते हुए दत्ताराज ने कहा कि वे और श्रीनिवास डेम्पो अपने खिलाड़ियों को बधाई देने टीम के डगआउट में गए थे। तभी एलानो वहां आए और उन्होंने उनके खिलाड़ियों का मजाक बनाना शुरू कर दिया। जब मैंने उससे सवाल किया तो उसने (एलानो) हाथापाई शुरू कर दी।
यह पूछने पर कि उन्होंने यह मामला आईएसएल अनुशासन समिति के समक्ष क्यों नहीं रखा, दत्ताराज ने कहा कि इसका फोई फायदा नहीं होता। उन्होंने कहा कि अगर एलानो मुझसे माफी मांग लेता या रैफरी उसे रेड कार्ड दिखा देता तो हम इस मामले की सूचना पुलिस को नहीं देते। ये चीजें नहीं हुई इसलिए हम ब्राजीली खिलाड़ी को दिखाना चाहते थे कि हम गोवा के लोग कायर नहीं हैं और हमने पुलिस को मामले की शिकायत की। अगर आइएसएल की अनुशासन समिति हमारे खिलाफ कार्रवाई करती है तो हम उन्हें जवाब देने को तैयार हैं।
