आईपीएल 11 का पहला क्वालिफायर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। यहा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी की फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवरों में 139/7 रन बनाए। कार्लोस ब्रेथवेट (43) और भुवनेश्वर कुमार (7) नाबाद रहे। यूसुफ पठान (24) अपनी पारी को और ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाए। उन्हें 88 रनों के टीम स्कोर पर ड्वेन ब्रावो ने अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया। ब्रावो का ये कैच बेहद शानदार था। ब्रावो की गेंद पर पठान ने सीधे तेजी से बल्ला घुमाया। गेंद तीजे से ब्रावो की तरफ गई। ब्रावो ने गुलाटी मारते हुए पठान का ये कैच लपक लिया। कैच पकड़ते ही पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही। टीम के ओपनर और विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। धवन को दीपक चाहर ने मैच और अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया। चाहर ने ऐसा यॉर्कर फेंका कि शिखर धवन को संभलने का भी मौका नहीं मिला। पलक झपकते ही स्टंप की गिल्लियां बिखर चुकी थीं। इस तरह से खुद को बोल्ड होता देख गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन काफी निराश हुए और पवेलियन की तरफ बढ़ गए। शिखर धवन इस पूरी सीरीज में फॉर्म में थे लेकिन क्वालिफायर जैसे अहम मुकाबले में ही शून्य पर आउट हो गए।
धवन के आउट होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लड़खड़ाती नजर आई। चेन्नई ने हैदराबाद के 4 विकेट महज 50 रन के अंदर ही गिरा दिये। कप्तान केन विलियमसन 15 गेंदों में 24 रन बनाकर धोनी के हाथों कैच आउट हो गए। कप्तान को शार्दूल ठाकुर ने अपना निशाना बनाया। वहीं धवन के साथ ओपनिंग करने आए श्रीवत्स गोस्वामी भी सस्ते में चलतचे बने। गोस्वामी 11 रन के स्कोर पर थे जब लुंगी नगिडी ने उन्हें कॉट एंड बोल्ड किया। इसके बाद शाकिब अल हसन भी आए और चलते बने। मनीष पांडे (8) को रवींद्र जडेजा ने खूबसूरती से कॉट एंड बोल्ड किया।
प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स:
अंबति रायडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, एमएस धोनी (विकेटकीपर / कप्तान), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिदी
सनराइजर्स हैदराबाद:
शिखर धवन, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, कार्लोस ब्रेथवेट, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा

