भारत की सबसे तेज फर्राटा धाविका दुती चंद को यूरोप में होने वाली कुछ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए आयरलैंड और जर्मनी वीजा मिल गया है। दुती को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में क्वालिफाई करने के लिए 13 अगस्त को आयरलैंड और 19 अगस्त को जर्मनी में होने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना है। दुती ने गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से उन्हें वीजा दिलाने में मदद करने की अपील की थी।
हाल ही में वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज स्पोर्ट्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ी दुती को आईएएएफ से स्वीकृत 100 मीटर की दो फर्राटा रेस में हिस्सा लेने के लिए आयरलैंड और जर्मनी की यात्रा करनी थी, लेकिन 8 अगस्त तक वीजा नहीं मिला था। इसके बाद उन्होंने ट्वीट के जरिए विदेश मंत्री से वीजा दिलाने में मदद करने की अपील की थी।
तेइस साल की इस धाविका ने ट्वीट किया था, ‘आयरलैंड और जर्मनी में क्रमश: 13 और 19 अगस्त को होने वाले आईएएएफ की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना चाहती हूं। कुछ कारणों से मेरी वीजा औपचारिकताएं पूरी नहीं हो पाईं। डॉ. एस जयशंकर और विदेश मंत्रालय से आग्रह करती हूं कि जितना जल्दी संभव हो हस्तक्षेप करें और प्रतियोगिता में हिस्सा लेने में मेरी मदद करें।’ दुती ने पिछले हफ्ते ही वीजा के लिए आवेदन किया था। वे शुक्रवार यानी 9 अगस्त को भारत से रवाना होना चाहती थीं।
सूत्र ने कहा, ‘इस साल होने वाली विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक में क्वालिफाई करने के लिए दुती यूरोप में दौड़ना चाहती हैं, लेकिन पैसा बड़ी समस्या है। स्पॉन्सरशिप के लिए कोई भी आगे नहीं आ रहा। अंतत: भुवनेश्वर का कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलाजी उनकी दो हफ्ते की यूरोप की यात्रा में वित्तीय मदद के लिए तैयार हुआ है। यही वजह रही है कि वीजा के लिए उन्होंने देर से आवेदन किया।’
[bc_video video_id=”6069022742001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
दुती कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलाजी की छात्रा भी हैं। विश्व चैंपियनशिप का क्वालिफाइंग समय 11.24 सेकंड, जबकि 2020 टोक्यो ओलंपिक का 11.15 सेकंड है। दुती का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और राष्ट्रीय रिकॉर्ड 11.26 सेकेंड का है।