भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने आरसीबी (RCB) पॉडकास्ट में अपने संघर्ष के दिनों को याद किया। सिराज ने बताया कि उनके पिता एक ऑटो चालक थे। वह हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम जाने के लिए उनको 60 रुपए रोजाना देते थे। चूंकि सिराज के घर से उप्पल स्टेडियम काफी दूर था, इसलिए 60 रुपए की रकम काफी कम थी, लेकिन सिराज किसी तरह उतने रुपए में ही काम चलाते थे।

बातचीत के दौरान सिराज ने विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा उनके सरप्राइज दिए जाने की कहानी भी बताई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मेगा ऑक्शन 2022 से पहले विराट कोहली, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया था। पॉडकास्ट में सिराज ने कहा कि आईपीएल ने उन्हें प्रसिद्धि दी और सोशल सर्किल्स में रहने के तरीका सिखाया।

कोहली से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए सिराज ने बताया, ‘मैंने आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) के सभी साथियों को अपने घर पर डिनर के लिए आमंत्रित किया था। मैं सीधे होटल से घर गया। जब मैंने उन्हें (विराट) को फोन किया, तो उन्होंने कहा, मेरी पीठ में अकड़न है, मैं नहीं आ सकता। मैंने उन्हें आराम करने के लिए कहा। मैं और क्या कह सकता था।’

सिराज ने आगे बताया, ‘लेकिन, जब सभी आए, तो मैंने उन्हें कार से उतरते देखा। सभी वहां थे, पीपी (पार्थिव पटेल) भाई, (युजवेंद्र) चहल भाई। मैं बस भैया (विराट) की ओर भागा और उनके गले लग गया। वह मेरे जीवन का सबसे अच्छा आश्चर्य था, क्योंकि भैया (विराट) ने कहा था कि वह नहीं आएंगे। यह खबर बन गई, विराट कोहली टोली चौकी आए हैं।’

सिराज ने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा, जब मैं स्टेडियम में अभ्यास के लिए जाता था, उस दौरान मेरे परिवार ने काफी संघर्ष किया। मेरे पास प्लेटिना (मोटरसाइकिल) थी। पिताजी मुझे पेट्रोल के लिए 60 रुपए देते थे। मैं उन रुपयों से उप्पल स्टेडियम तक पहुंचता था। उप्पल स्टेडियम मेरे घर से काफी दूर था।

मोहम्मद सिराज ने कहा, ‘जब मुझे आईपीएल के लिए चुना गया, तो परिवार की आर्थिक परेशानियां खत्म हो गईं। पिताजी ने ऑटो चलाना बंद कर दिया। मां ने घर का काम करना बंद कर दिया। हमने किराए के मकान में रहना बंद कर दिया। हमने नया घर खरीदा।’

सिराज ने कहा, ‘मुझे जीवन में कुछ और नहीं चाहिए। मुझे बस अपने माता-पिता को खुशी देने की जरूरत थी। आईपीएल ने मुझे शोहरती दी। इसने मुझे इतने सारे लोगों से मिलने और बात करने के सामाजिक दायरे में रहने के तरीके सिखाए। मैंने आईपीएल से बहुत कुछ सीखा।’