Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी 2025 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन का सामना नॉर्थ-ईस्ट जोन के साथ हो रहा है। इस मैच में नॉर्थ-ईस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद सेंंट्रल जोन ने पारी की शुरुआत की, लेकिन पहला विकेट जल्दी गिर गया, लेकिन फिर टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने दानिश के साथ मिलकर पारी को संभाल लिया और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया।
रजत पाटीदार ने 80 गेंदों पर ठोका शतक
इस मैच में सेंट्रल जोन का पहला विकेट पहली पारी में सिर्फ 4 रन के स्कोर पर गिर गया जब ओपनर आयुष पांडे सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ओपनर आर्यन जुयान ने 60 रन की अच्छी पारी खेली, लेकिन वो रिटायर हर्ट होकर पवेलियन वापस लौट गए। इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार और दानिश मालेवार ने पारी को अच्छी तरह से संभाल लिया और खबर लिखे जाने तक पहली पारी में सेंट्रल जोन ने 1 विकेट पर 314 रन बना लिए थे।
रजत पाटीदार ने इस मैच की पहली पारी में अपना शतक सिर्फ 80 गेंदों पर पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 2 छक्के् और 18 चौके निकले। खबर लिखे जाने तक रजत पाटीदार 111 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं उनके साथी बल्लेबाज दानिश की बात करें तो उन्होंने भी काफी संयमभरी पारी खेली और एक तरफ से विकेट को बचाए रखने का काम किया। उन्होंने अपने कप्तान रजत का भरपूर साथ निभाया और खबर लिखे जाने तक वो 132 रन बनाकर नाबाद थे। दोनों के बीच इस दौरान 147 गेंदों पर 166 रन की साझेदारी हो चुकी थी।