Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024 के तीसरे चरण के मुकाबले में इंडिया बी का सामना इंडिया डी के साथ हो रहा है। इस मैच में खेल के पहले दिन पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए इंडिया डी ने 5 विकेट पर 306 रन बना लिए हैं। इंडिया डी की तरफ से इस मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर डक पर आउट हो गए, लेकिन देवदत्त पडीक्कल, एएस भरत, रिकी भुई ने अर्धशतक लगाया तो वहीं संजू सैमसन अर्धशतक लगाकर क्रीज पर डटे हुए हैं जबकि सारांश जैन उनका साथ दे रहे हैं।

संजू सैमसन शतक के करीब पहुंचे

संजू सैमसन ने अपनी टीम के लिए खेल के पहले दिन पहली पारी में टी20 के अंदाज में बल्लेबाजी की। संजू ने 83 गेंदों पर 89 रन की पारी पहले दिन खेली और नाबाद हैं। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 छक्के और 10 चौके लगाए और वो अपना शतक पूरा करने से सिर्फ 11 रन ही पीछे हैं। संजू सैमसन अगर इस शतक को पूरा कर लेते हैं तो ये उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 11वां शतक होगा।

देवदत्त, केएस भरत और रिकी भुई ने लगाए अर्धशतक

इंडिया डी की तरफ से इस मैच की पहली पारी में पहले दिन कप्तान श्रेयस बेशक अपना खाता तक नहीं खोल पाए, लेकिन टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल 50 रन की पारी खेली जबकि दूसरे ओपनर बल्लेबाज केएस भरत ने 52 रन बनाए। इस मैच में इंडिया डी के लिए देवदत्त और केएस भरत ने पारी की शुरुआत की थी। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रिकी भुई ने भी पहली पारी में पहले दिन 56 रन की पारी खेली। इंडिया बी के लिए खेल के पहले दिन पहली पारी में सबसे ज्यादा विकेट राहुल चाहर ने लिए और 3 खिलाड़ियों को आउट किया।