Duleep Trophy 2025, East Zone probable playing XI vs North Zone: दलीप ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 28 अगस्त यानी गुरुवार से हो रहा है और इस सीजन के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ईस्ट जोन टीम का सामना नॉर्थ जोन टीम के साथ होगा। इस मैच में ईस्ट जोन की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन करेंगे। पहले इस टीम के कप्तान इशान किशन थे, लेकिन इंजरी की वजह से वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए और फिर अभिमन्यु को टीम का कप्तान बनाया गया।

वैभव को नहीं मिला मौका

ईस्ट जोन की टीम में वैभव सूर्यवंशी को पहले स्टैंडबाय प्लेयर्स की लिस्ट में रखा गया था, लेकिन वो मुख्य टीम में जगह नहीं बना पाए ऐसे में वो इस टीम के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। नॉर्थ जोन काफी मजबूत टीम है और इस टीम के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए ईस्ट जोन को पूरा जोर लगाना होगा। नॉर्थ जोन के खिलाफ ईस्ट जोन एक मजबूत प्लेइंग इलेवन का साथ उतरेगा और ये शायद कुछ ऐसी हो सकती है।

अभिमन्यु-विराट कर सकते हैं ओपन

ईस्ट जोन की तरफ से इस मैच में पारी की शुरुआत कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन के साथ विराट सिंह करते हुए नजर आ सकते हैं। तीसरे नंबर पर इस मैच में श्रीदाम पॉल खेलते हुए नजर आ सकते हैं जबकि रियान पराग चौथे नंबर पर अपना जलवा बिखेर सकते हैं। रियान पराग को इस टीम का उप-कप्तान भी बनाया गया है। कुमार कुशाग्र बैटिंग क्रम में 5वें नंबर पर दिख सकते हैं।

शमी और मुकेश कुमार प्लेइंग इलेवन में आ सकते हैं नजर

इशान किशन के नहीं होने के बाद टीम की विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए आशीर्वाद स्वैन नजर आ सकते हैं जबकि इसके बाद उत्कर्ष सिंह और मनीषी हो सकते हैं। तेज गेंदबाज के रूप में टीम में मोहम्मद शमी और मुकेश कुमार होंगे तो वहीं उनका साथ मुश्तार हुसैन दे सकते हैं जो काफी अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।

नॉर्थ जोन के खिलाफ ईस्ट जोन की संभावित प्लेइंग इलेवन

अमन्यु ईश्वरन, विराट सिंह, श्रीदाम पॉल, रियान पराग, कुमार कुशाग्र, आशीर्वाद स्वैन (विकेटकीपर), उत्कर्ष सिंह, मनीषी, मुख्तार हुसैन, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार।

दलीप ट्रॉफी के लिए ईस्ट जोन की टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रियान पराग (उपकप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), आशीर्वाद स्वैन (विकेटकीपर), उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, मुख्तार हुसैन और मोहम्मद शमी।

स्टैंडबाय: वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी, राहुल सिंह।