Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला साउथ जोन और नॉर्थ जोन के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच खेला गया ये मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ और साउथ जोन ने मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में फाइनल में पहुंच गई। अब फाइनल में इस टीम का सामना रजत पाटीदार की टीम सेंट्रल जोन के साथ होगा।

पहले सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ जोन ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 536 रन बनाए थे और इसके जबाव में नॉर्थ जोन ने पहली पारी में 361 रन बनाए। पहली पारी में साउथ जोन को 175 रन की बढ़त मिली थी। इसके बाद साउथ जोन ने दूसरी पारी में खेल के चौथे दिन एक विकेट पर 95 रन बनाए और ये मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। चुकी पहली पारी मेंं साउथ जोन के नॉर्थ जोन पर बढ़त मिली थी इस आधार पर ये टीम फाइनल में पहुंच गई।

एन जगदीशन बने प्लेयर ऑफ द मैच

साउथ जोन की तरफ से इस टीम के ओपनर व विकेटकीपर-बल्लेबाज एन जगदीशन ने शानदार बल्लेबाजी की। पहली पारी में जगदीशन ने 197 रन की बेहतरीन पारी खेली जिसके दम पर टीम का स्कोर 536 तक पहुंच पाया था तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 52 रन की पारी खेली। इस मैच में उन्होंने कुल 249 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने।

इस मैच में नॉर्थ जोन के लिए टीम के ओपनर शुभम खजुरिया ने पहली पारी में अच्छी बैटिंग की थी और उन्होंने 128 रन की शानदार पारी खेली थी जबकि पहली पारी में निशांत सिंधू ने भी 82 रन का योगदान टीम के लिए दिया था। निशांत सिंधू ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी भी की थी और 5 विकेट लिए थे। निशांत ने अपनी टीम के लिए शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था।