Duleep Trophy 2025 Final, South Zone vs Central Zone: सेंट्रल जोन के कप्तान रजत पाटीदार का बल्ला दलीप ट्रॉफी में जमकर चल रहा है और फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम के लिए पहली पारी में शतक लगा दिया। यही नहीं रजत के साथ खिलाड़ी व इस टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज यश राठौड़ ने भी सेंचुरी लगाई।
रजत पाटीदार ने लगाया शतक
फाइनल मुकाबले में पहली पारी में साउथ जोन बुरी तरह से लड़खड़ा गई थी और ये टीम महज 149 रन के स्कोर पर निपट गई थी। इसके जबाव में साउथ जोन की बल्लेबाजी पहली पारी में शानदार रही और टीम के दो-दो बल्लेबाजों ने शतक लगाने में सफलता हासिल की। कप्तान रजत पाटीदार ने 112 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया हालांकि वो 115 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और 11 चौकों के साथ 101 रन की पारी खेलकर आउट हो गए।
यश राठौड़ ने भी जड़ी सेंचुरी
रजत पाटीदार के अलावा सेंट्रल जोन के लिए पहली पारी में यश राठौड़ ने भी बेहद खूबसूरत बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया और खबर लिखा जाने तक वो 103 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे साथ ही इस टीम ने पहली पारी में 5 विकेट पर 321 रन बना लिए थे और 172 रन की लीड इस टीम को मिल चुकी थी।
रजत पाटीदार के नाम सबसे ज्यादा रन
फाइनल की पहली पारी में शतक लगाने के बाद रजत पाटीदार दलीप ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी बन गए और उन्होंने अब तक इस सीजन में 4 पारियों में 122.6 की औसत के साथ सबसे ज्यादा 368 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 102.82 का रहा है और उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं।