दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मुकाबले में इंडिया ए के खिलाफ इंडिया बी के कई दिग्गज बल्लेबाज पहली पारी में फेल हो गए। इंडिया बी के विरुद्ध एक तरफ जब इंडिया ए के दिग्गज बल्लेबाज जैसे कि यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन फेल हो गए तो वहीं दूसरी तरफ इस टीम का हिस्सा बने सरफराज के भाई मुशीर खान ने अपने बल्ले का दम दिखाते हुए टीम के लिए अर्धशतकी पारी खेली और खबर लिखे जाने तक वो इंडिया बी की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
मुशीर खान ने लगाया अर्धशतक
इंडिया ए की घातक गेंदबाजी का मुशीर खान ने पहली पारी में डटकर सामना किया और अपनी टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने इस पारी में अपना अर्धशतक 118 गेंदों पर पूरा किया। ये उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का दूसरा अर्धशतक रहा। इस मैच में खबर लिखे जाने तक मुशीर खान ने 147 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 67 रन बना लिए थे और क्रीज पर मौजूद थे। इस मैच में मुशीर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और अपने भाई सरफराज खान के साथ चौथे विकेट के लिए उन्होंने 14 रन की साझेदारी की।
इस मैच में इंडिया बी के धुरंधर बल्लेबाज इंडिया ए की गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से फेल नजर आए। इंडिया बी के लिए ओपनिंग करने आए यशस्वी जायसवाल ने 30 रन की पारी खेली जबकि कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन ने टीम के लिए सिर्फ 13 रन का योगदान दिया। सरफराज खान का बल्ला इस मैच में नहीं चला और उन्होंने 35 गेंदों पर एक चौके की मदद से 9 रन की पारी खेली। भारत के लिए टेस्ट टीम में वापसी के लिए तैयार ऋषभ पंत पहली पारी में सिर्फ 7 रन बना पाए जबकि नीतिश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर अपना खाता भी नहीं खोल पाए।