भारतीय विकेटकीपर इशान किशन दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में इंडिया सी की ओर से खेल रहे हैं। गुरुवार को जैसे ही चारों टीमों की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हुआ क्रिकेट फैंस हैरान हो गए। बीसीसीआई ने दूसरे राउंड के बाद टीमों का ऐलान किया था तो इशान का नाम शामिल नहीं था। ऐसा कहा गया कि इंडिया सी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि इस विकेटकीपर की सीधे प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो गई।

बूची बाबू टूर्नामेंट में चोटिल हो गए थे इशान किशन

इशान किशन काफी समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। बीसीसीआई उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर चुका है। ऐसे में इशान घरेलू क्रिकेट के जरिए टीम इंडिया में वापसी की कोशिश में लगे हैं। इशान बुची बाबू टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। उन्होंने पहले मैच में शतक लगाया लेकिन फिर चोटिल हो गए।

इशान का नाम नहीं था शामिल

दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में इशान ने हिस्सा नहीं लिया। दूसरे राउंड के लिए बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया जो बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का हिस्सा थे। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि इशान किशन का नाम दलीप ट्रॉफी की टीम में होगा। बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज में चारों टीमों में बदलाव का ऐलान किया। इशान किशन का नाम उसमें शामिल नहीं था।

दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में इशान किशन नहीं खेले थे। वह बूची बाबू टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो गए थे।

गुरुवार को ट्रेंड कर रहे थे इशान किशन

गुरुवार को दूसरे राउंड के मुकाबले शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर इशान किशन ट्रेंड करने लगे। फैंस #BRINGBACKISHAN KISHAN के हैशटैग के साथ इशान किशन को दलीप ट्रॉफी में खिलाने की मांग करने लगे। एक यूजर ने लिखा, ‘इशान को मौके की जरूरत है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘विराट कोहली ने इशान किशन को बैक किया था। उन्हें मौके की जरूरत है।’ लोगों ने इशान किशन के रिकॉर्ड्स के साथ तस्वीरें शेयर करके वापसी की मांग की।