Duleep Trophy 2025 Final: दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला साउथ जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में सेंट्रल जोन ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में साउथ जोन की टीम बुरी तरह से बिखर गई और 149 रन पर ऑलआउट हो गई।
सारांश जैन ने लिए 5 विकेट
पहली पारी में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली सेंट्रल जोन के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और साउथ जोन के बल्लेबाजों को पूरी तरह से सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया। पहली पारी में सेंट्रल जोन के लिए सारांश जैन ने 24 ओवर में 49 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि कुमार कार्तिकेय ने 21 ओवर में 53 रन देकर 4 सफलता हासिल की। साउथ जोन की तरफ से पहली पारी में ओपनर तन्मय अग्रवाल ने सबसे बड़ी 31 रन की पारी खेली।
रजत पाटीदार ने लपका गजब का कैच
साउथ जोन के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर सलमान निजार रहे, लेकिन उनका कैच जिस तरह से पकड़ा गया वो अपने आप में कमाल ही थी। सलमान निजार का कैच सेंट्रल जोन के कप्तान रजत पाटीदार (आईपीएल 2025 की विजेता टीम आरसीबी के कप्तान भी) ने पकड़ा और इस तरह का कैच कम ही देखने को मिलता है।
सलमान निजार पहली पारी में जब 24 रन के स्कोर पर खेल रहे थे तब सारांश जैन की एक गेंद को उन्होंने डिफेंस करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेती हुई सिली पॉइंट की तरफ चली गई, लेकिन इस पोजीशन पर खड़े फील्डर ने जब इस कैच को लपकने का प्रयास किया तो गेंद उनके हाथ से लगती हुई उनके पीछे चली गई, लेकिन तब तक सेकेंड स्लिप पर खड़े रजत पाटीदार ने डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया और सलमान निजार आउट हो गए।
