Duleep Trophy Final 2023: दलीप ट्रॉफी 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ जोन ने मयंक अग्रवाल की शानदार पारी के दम पर नॉर्थ जोन को 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। अब फाइनल में साउथ जोन का मुकाबला वेस्ट जोन के साथ होगा और यह मैच 12 से 16 जुलाई तक बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में साउथ जोन की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले मयंक अग्रवाल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। अब इस सीजन में दलीप ट्रॉफी का खिताब प्रियांक पांचाल और हनुमा विहारी में से कौन उठाता है यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा।

मयंक ने खेली जोरदार पारियां

इस मैच में नॉर्थ जोन की टीम ने पहली पारी में 198 रन बनाए थे और इसके जवाब में साउथ जोन की टीम ने पहली पारी में 195 रन बनाए थे। साउथ जोन की तरफ से पहली पारी में मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए थे जबकि तिलक वर्मा ने भी टीम के लिए अहम 46 रन का योगदान दिया था। पहली पारी में नॉर्थ जोन के सिर्फ 3 रन की बढ़त मिली थी। इसके बाद दूसरी पारी में नॉर्थ जोन ने प्रभसिमरन सिंह के 63 रन की अर्धशतकीय पारी के दम पर 211 रन बनाए और फिर साउथ जोन को जीत के लिए 215 रन का लक्ष्य दिया। साउथ जोन की तरफ से इस मैच की पहली पारी में विधाथ कावेरप्पा ने पांच विकेट लिए थे जबकि दूसरी पारी में विजयकुमार वैश्य पांच विकेट लेने में सफल रहे।

दूसरी पारी में 215 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ जोन की टीम को नॉर्थ जोन ने मुश्किल में जरूर डाल दिया था, लेकिन मयंक अग्रवाल की पारी के दम पर टीम को जीत मिल गई। दूसरी पारी में साउथ जोन के कप्तान हनुमा विहारी ने भी 43 रन बनाए जबकि रिकी भुई ने भी 34 रन का योगदान दिया। तिलक वर्मा ने दूसरी पारी में 19 गेंदों पर तेज 25 रन की पारी खेली और फिर साई किशोर ने नाबाद 15 रन बनाते हुए टीम को दो विकेट से जीत दिला दी। हालांकि इस मैच में बारिश ने बाधा उत्पन्न किया, लेकिन साउथ जोन आखिरकार जीत तक पहुंच गई।