दलीप ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल के तीसरे दिन शनिवार (30 अगस्त) को ईस्ट जोन के खिलाफ नॉर्थ जोन की दूसरी पारी में भारत के अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान यश ढुल ने बेहतरीन शतक जड़ा। दिल्ली के इस खिलाड़ी ने 112 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक जड़ा।

22 साल के ढुल ने 31वें मैच में फर्स्ट क्लास करियर का 8वां शतक जड़ा। 90 रन के बाद ढुल ठोड़े दबाव में दिखे। कई बार वह शॉट लगाने की कोशिश में बचे। ऐसा खासकर मोहम्मद शमी के खिलाफ हुआ। अच्छी बात यह रही कि वह आउट नहीं हुए। ढुल और कप्तान अंकित कुमार 150 रनों से ज्यादा की साझेदारी करके क्रीज पर डटे हुए हैं। नॉर्थ जोन के पास लगभग 400 की बढ़त है।

ढुल को 48 रन पर जीवनदान मिला

ढुल ने 1 रन लेकर शतक पूरा किया। इस दौरान अपनी पारी के दौरान 11 चौके और दो छक्के लगाए हैं और 48 रन जीवनदान मिलने के अलावा उन्होंने शायद ही कोई गलती की हो। ढुल ने पहली पारी में 39 रन बनाए थे। नॉर्थ जोन की पहली पारी में 405 रन के जवाब में ईस्ट जोन 230 रन पर आउट हो गई। पहली पारी के आधार पर नॉर्थ जोन को 175 रन की बढ़त मिली।

कौन हैं आकिब नबी? सरकारी स्कूल के मास्टर के बेटे का बेंगलुरु में जलवा, रणजी के दलीप ट्रॉफी में मचाया कोहराम

शुभम खजुरिया आउट

नॉर्थ जोन की दूसरी पारी की बात करें तो कप्तान अंकित कुमार के साथ ओपनिंग करने उतरे शुभम खजुरिया 21 रन बनाकर आउट हुए। सूरज सिंधू जायसवाल को उनका विकेट मिला। तब नॉर्थ जोन का स्कोर 16.5 ओवर में 1 विकेट पर 54 रन था। ईस्ट जोन 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल कर चुका है, लेकिन केवल सूरज को विकेट मिला।

मुकेश कुमार चोटिल

तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के चोटिल होने से ईस्ट जोन को करारा झटका लगा। वह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए। बंगाल के इस तेज गेंदबाज ने पहली पारी में अपनी जांघ/ग्रोइन की चोट के कारण नौ ओवर बाहर बैठे रहे और फिर गेंदबाजी शुरू की। मुकेश पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए भी उतरे थे। हालांकि, वह दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के तीसरे दिन दूसरी पारी में गेंदबाजी के लिए उपलब्ध नहीं थे।