Duleep Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी 21 महीनों के बाद हुई। दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मैच में इंडिया ए के खिलाफ पहली पारी में पंत का बल्ला नहीं चल पाया था, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम के लिए अहम अर्धशतक भी लगाया। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पंत का भारतीय टीम में चुना जाना लगभग तय है और उनकी इस पारी से उन्हें काफी आत्मविश्वास भी मिलेगा।

पंत ने 34 गेंदों पर ठोका अर्धशतक

इंडिया बी के लिए खेलते हुए इंडिया ए के खिलाफ पंत पहली पारी में 10 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला। इस पारी में ऐसा लग रहा था जैसे वो टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। दूसरी पारी में उन्होंने 34 गेंदों पर ही अर्धशतक लगा दिया और फिर 47 गेंदों पर 61 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। पंत ने इस दौरान 2 छक्के और 9 चौके लगाए जबकि उनका स्ट्राइक रेट 129.79 का रहा। पंत का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ये 20वां अर्धशतक रहा।

इंडिया बी की तरफ से पहली पारी में टीम के टॉप बल्लेबाज फेल हो गए। यशस्वी जायसवाल इस पारी में 9 रन बनाकर आउट हो गए जबकि कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन ने 4 रन की पारी खेली। इस मैच की पहली पारी में 181 रन की पारी खेलने वाले मुशीर खान दूसरी पारी में गोल्डन डक पर आउट हो गए जबकि सरफराज खान दूसरी पारी में अलग ही रंग में दिखे और उन्होंने एक छक्के और 7 चौकों की मदद से 36 गेंदों पर 46 रन बनाए।