Duleep Trophy 2024: आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे चरण के मुकाबले में इंडिया सी के लिए पहली पारी में तीसरे दिन धारदार गेंदबाजी की। अंशुल की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पहली पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया सी ने इंडिया बी पर 216 रन की बढ़त बनाए रखा है।
इस मैच में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंडिया बी ने 7 विकेट पर 309 रन बना लिए हैं और अभी क्रीज पर इस टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन 143 रन जबकि राहुल चाहर 18 रन बनाकर नाबाद हैं। अंशुल घरेलू स्तर पर हरियाणा टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं।
अंशुल कंबोज ने चटकाए 5 विकेट
इस मुकाबले में इंडिया सी ने पहले बल्लेबाजी की थी और फिर इशान किशन की 111 रन जबकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के 58 रन तो वहीं बाबा इंद्रजीत के 78 रन जबकि मानव सुतार की 82 रन की पारी के दम पर 525 रन बनाए थे। इसके जवाब में पहली पारी में इंडिया बी ने अच्छी शुरुआत की थी और कप्तान अभिमन्यु ने एन जगदीशन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी कर डाली, लेकिन इसके बाद अंशुल कंबोज ने इस टीम पर कहर बरपा दिया और इस पार्टनरशिप को तोड़ते हुए शुरुआती 5 विकेट झटक लिए।
अंशुल ने पहली पारी में अपना पहला शिकार एन जगदीशन को 70 रन पर आउट करके बनाया और इसके ठीक बाद पहले मैच के शतकवीर मुशीर खान को एक रन पर चलता किया। अंशुल ने इसके बाद सरफराज खान को 16 के स्कोर पर निपटा दिया जबकि रिंकू सिंह को 6 रन के स्कोर पर आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी। पहले दिन अंशुल का 5वां शिकार नितीश रेड्डी बने जो सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अंशुल ने 23.5 ओवर में 66 रन देकर 5 विकेट झटके और इस दौरान उन्होंने 7 ओवर मेडन भी फेंके।