Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024 के तीसरे चरण के मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी टीम का सामना अभिमन्यू ईश्वरन की कप्तानी वाली इंडिया बी टीम के साथ हुआ। श्रेयस की टीम ने अपने पहले दो मुकाबले गंवाए थे, लेकिन तीसरे मैच में इस टीम ने संजू सैमसन और रिकी भुई की शतकीय पारी साथ ही अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी के दम पर इंडिया बी को 257 रन के बड़े अंतर से हराने में सफलता हासिल की।
इस मुकाबले में इंडिया डी ने पहली पारी में संजू सैमसन की शतकीय पारी के दम पर 349 रन बनाए और फिर इंडिया बी ने पहली पारी में कप्तान अभिमन्यू की शतक के दम पर 282 रन बनाए। पहली पारी में इंडिया डी को 67 रन की बढ़त मिली और फिर इस टीम ने दूसरी पारी में रिकी भुई की नाबाद शतकीय पारी के दम पर 305 रन बनाए और अपनी कुल बढ़त 372 रन करते हुए इंडिया बी को जीत के लिए 373 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में इंडिया बी की टीम दूसरी पारी में अर्शदीप की घातक गेंदबाजी के सामने 115 रन पर ही सिमट गई और उसे 257 रन से हार मिली।
इंडिया डी के लिए संजू सैमसन और रिकी भुई ने लगाए शतक, श्रेयस ने लगाया अर्धशतक
इंडिया डी के लिए इस मैच की पहली पारी में संजू सैमसन ने 101 गेंदों पर 3 छक्के और 12 चौकों की मदद से 106 रन की पारी खेली जबकि देवदत्त पडीक्कल ने 50 रन, केएस भरत ने 52 रन और रिकी भुई ने 56 रन की पारी खेली। पहली पारी में कप्तान श्रेयस अय्यर डक पर आउट हो गए थे जबकि इंडिया बी की तरफ से नवदीप सैनी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। वहीं पहली पारी में इंडिया बी के कप्तान अभिमन्यू ने 116 रन की पारी खेली जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 87 रन बनाए थे। पहली पारी में इंडिया डी की तरफ से सौरव कुमार ने 5 विकेट जबकि अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए जबकि आदित्य ठाकरे ने 2 सफलता हासिल की।
दूसरी पारी में इंडिया डी की तरफ से रिकी भुई ने नाबाद शतकीय पारी खेली और 124 गेंदों पर 3 छक्के और 15 चौकों की मदद से नाबाद 119 रन की पारी खेली। दूसरी पारी में इंडिया डी के कप्तान श्रेयस अय्यर ने तेज बल्लेबाजी की और 40 गेंदों पर एक छक्का और 7 चौकों की मदद से 50 रन बनाए। संजू सैमसन ने दूसरी पारी में 45 रन टीम के लिए बनाए। दूसरी पारी में इंडिया बी के लिए मुकेश कुमार ने 4 विकेट जबकि नवदीप सैनी ने 3 विकेट हासिल किए। सूर्यकुमार यादव इस मैच की दोनों पारियों में फेल रहे। पहली पारी में उन्होंने 5 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 16 रन बनाए। दूसरी पारी में इंडिया बी 115 रन पर निपट गई और अर्शदीप सिंह ने 6 विकेट लिए जबकि आदित्य ठाकरे ने 4 विकेट लिए। अर्शदीप ने इस मैच में कुल 9 विकेट लिए।