Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024 सीजन के पहले मैच की पहली पारी में इंडिया बी के बल्लेबाज मुशीर खान ने कमाल की पारी खेली। मुशीर खान इस मैच में अपने दोहरे शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने इस मैच को अपनी पारी के दम पर यादगार बना दिया। मुशीर खान का दलीप ट्रॉफी में ये डेब्यू मुकाबला था और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मुशीर खान इस मैच में दोहरा शतक लगाने से चूक गए और उनकी दमदार पारी के दम पर इंडिया बी ने इंडिया ए के खिलाफ पहली पारी में 321 रन बनाए।
मुशीर खान ने खेली 181 रन की पारी
मुशीर खान ने दलीप ट्रॉफी के अपने डेब्यू मुकाबले को यादगार बना दिया और इंडिया ए के खिलाफ पहली पारी में 181 रन की पारी खेली। मुशीर ने अपनी इस पारी के दौरान 373 गेंदों का सामना किया और उनके बल्ले से 5 छक्के और 16 चौके निकले। अपनी इस पारी के दौरान मुशीर खान ने कुलदीप यादव की गेंद पर एक शानदार छक्का लगाया और ये छक्का चिन्नास्वामी स्टेडिमय की छत तक पहुंच गया। हालांकि इसी ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर ही वो छक्का लगाने के प्रयास में कैच आउट भी हो गए। मुशीर खान इस पारी में अपने दूसरे फर्स्ट क्लास दोहरे शतक से चूक गए। इससे पहले वो पिछले रणजी सीजन में दोहरा शतक लगा चुके हैं।
नवदीप सैनी ने लगाया अर्धशतक
इंडिया ए के खिलाफ पहली पारी में मुशीर खान ने अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने का कमाल किया और उनका साथ नौवों नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नवदीप सैनी ने शानदार तरीके से निभाया। नवदीप सैनी ने इस मैच में 144 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और 8 चौकों की मदद से 56 रन की पारी खेली। मुशीर और नवदीप ने मिलकर इस मैच में इंडिया बी के लिए 205 रन की शानदार साझेदारी की। इस समय पर इंडिया बी टीम ने 94 रन पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे। इस मैच की पहली पारी में इंडिया ए के कई दिग्गज बल्लेबाज जैसे कि यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, सरफराज खान रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाए।