दलीप ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला वेस्ट जोन और साउथ जोन के बीच खेला जा रहा है। बेंगलुरु के एन चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्ट जोन की टीम ने अपने 7 विकेट सिर्फ 129 रन पर ही गंवा दिए हैं और संघर्ष कर रही है। पहली पारी के आधार पर यह टीम अभी साउथ जोन से 84 रन पीछे है। पहली पारी में साउथ जोन की टीम ने 213 रन बनाए थे जिसमें हनुमा विहारी की अर्धशतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा था, तो वहीं वेस्ट जोन की तरफ से पहली पारी में अब तक सिर्फ ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने ही अर्धशतकीय पारी खेली।
पुजारा, सूर्यकुमार और सरफराज खान का नहीं चला बल्ला
पहली पारी में वेस्ट जोन की टीम साउथ जोन के खिलाफ संघर्ष कर रही है और अभी भी दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 84 रन पीछे हैं जबकि इस टीम के सिर्फ 3 विकेट ही शेष बचे हैं। पहली पारी में पृथ्वी शॉ ने संघर्षपूर्ण पारी खेलते हुए 101 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 65 रन बनाए थे, लेकिन उनके आउट होते ही पूरी टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई। पृथ्वी शॉ जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 101 रन था, लेकिन इसके बाद इस टीम ने अपने अहम बल्लेबाजों का विकेट 28 रन के अंदर ही गंवा दिया और जिन बल्लेबाजों का विकेट गिरा उनमें पुजारा, सूर्यकुमार यादव और सरफराज खान भी शामिल रहे।
इस मैच की पहली पारी में खेल के दूसरे दिन वेस्ट जोन के सीनियर बल्लेबाज पुजारा भी बल्ले के साथ संघर्ष करते हुए नजर आए और आखिरकार उन्होंने 38 गेंदों पर एक चौके की मदद से 9 रन बनाकर अपने हथियार डाल दिए। इस टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का हश्र भी पहली पारी में अच्छा नहीं रहा और वो भी 6 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 8 रन बनाकर आउट हो गए जबकि सरफराज खान का बल्ला लगातार खामोश है। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले की दोनों पारियों में फेल रहने वाले सरफराज फाइनल की पहली पारी में भी जीरो पर आउट हो गए और उन्होंने 4 गेंदों का सामना किया जबकि शम्स मुलानी भी अपना खाता नहीं खोल पाए और 4 गेंदों का सामना करते हुए शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। विधाथ कावेरप्पा ने साउथ जोन के लिए पहली पारी में 4 विकेट लिए।