दलीप ट्रॉफी 2023 के दोनों क्वार्टर फाइनल मैचों का रिजल्ट निकल गया है। दूसरे क्वार्टर फाइनल में शनिवार को नॉर्थ जोन ने नॉर्थ ईस्ट जोन को 511 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही नॉर्थ जोन ने शान से सेमीफाइनल में जगह बना ली। वहीं पहले क्वार्टर फाइनल में सेंट्रल जोन ने ईस्ट जोन को 170 रन से हरा दिया।

पुलकित ने दूसरी पारी में झटके 4 विकेट

दूसरी पारी में नॉर्थ ईस्ट जोन की टीम 666 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी, लेकिन पूरी टीम सिर्फ 154 रन ही बना सकी। नॉर्थ जोन की ओर से दूसरी पारी में भी पुलकित नारंग ने शानदार गेंदबाजी की। पहली पारी में 3 विकेट लेने वाले पुलकित ने दूसरी पारी में 4 विकेट झटके। 13.5 ओवर के स्पेल में पुलकित ने 43 रन देकर 4 विकेट लिए। पुलकित के अलावा दूसरी पारी में निशांत को 2 विकेट मिले। बलतेज, हर्षित और जयंत यादव को 1-1 विकेट मिला।

नॉर्थ ईस्ट जोन ने पहली पारी में बनाए थे 134 रन

बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई नॉर्थ जोन ने पहली पारी 540/8 के स्कोर पर घोषित कर दी थी। जवाब में नॉर्थ ईस्ट जोन अपनी पारी में 39.2 ओवर में सिर्फ 134 रन ही बना पाई थी। पहली पारी के आधार पर नॉर्थ जोन को 406 रन की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी में नॉर्थ जोन ने 259/6 रन बनाए, जिससे कि नॉर्थ ईस्ट जोन को 666 रन का लक्ष्य मिला।

नॉर्थ जोन की गेंदबाजी भी शानदार

इस मैच में नॉर्थ जोन की बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी बहुत शानदार रही। ऑफ स्पिनर पुलकित नारंग स्टार गेंदबाज रहे। उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट लिए थे। पुलकित के अलावा सिद्धार्थ कौल ने भी पहली पारी में 3 विकेट चटकाए थे। दूसरी पारी में पुलकित ने 4 खिलाड़ियों को आउट किया, जबकि सिद्धार्थ दूसरी पारी में कोई विकेट नहीं ले पाए।

नॉर्थ जोन की बल्लेबाजी

नॉर्थ जोन की ओर से पहली पारी में ध्रुव ने 135 और निशांत सिंधू ने 150 रन की पारी खेली थी। पहली पारी में हर्षित राणा भी 122 रन बनाकर नाबाद रहे थे। नॉर्थ जोन की दूसरी पारी में प्रभसिमरन सिंह (59) और अंकित कुमार (70) ने हाफ सेंचुरी लगाई। जयंत यादव भी 55 रन बनाकर नाबाद रहे। अंकित कालसी ने भी दूसरी पारी में 49 रन का योगदान दिया।