करुण नायर के शानदार शतक (नाबाद 166 रन) के दम पर इंडिया रेड ने दलीप ट्रॉफी के फाइनल में अपनी जगह पक्की की। दलीप ट्रॉफी का दूसरा मैच इंडिया रेड और इंडिया ब्लू के बीच कर्नाटक के अलुर में स्थित केएससीए क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया।
यह मैच बिना किसी नतीजे यानी ड्रॉ पर खत्म हुआ। इंडिया रेड ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किए। इंडिया ब्लू को एक अंक मिला। इंडिया ब्लू कुल 2 अंक हैं। अब उसका कोई मैच नहीं होना है।
करुण नायर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। करुण भारतीय टीम की ओर से अब तक 6 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इसमें उनके 374 रन हैं। इसमें एक तिहरा शतक (303 नाबाद) भी शामिल है।
टूर्नामेंट का पहला मैच इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन के बीच खेला गया था। यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और सिर्फ 49 ओवर का खेल हो पाया था। इस आधार पर दोनों टीमें 1-1 अंक हासिल करने में सफल रही थीं। इस मैच में इंडिया ब्लू ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया था।
इंडिया रेड ने पहली पारी में 285 रन बनाए। करुण ने 99 और अंकित कलसी ने 106 रन की पारी खेली। इंडिया ब्लू की ओर से जलज सक्सेना ने 3 और दिवेश पठानिया ने 4 विकेट अपने नाम किए।
इंडिया ब्लू ने अंकित बवाने के नाबाद 121 रन की बदौलत पहली पारी में 255 रन बनाए। उनके अलावा रितुराज गायकवाड़ (37 रन) और अनमोलप्रीत सिंह (56 रन) ने भी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
इन तीनों के अलावा इंडिया ब्लू का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। इंडिया रेड की ओर से आवेश खान ने 4, जयदेव उनादकट और अक्षय वाखड़े ने 3-3 विकेट लिए।
दूसरी पारी में इंडिया रेड की शुरुआत खराब हुई। उसका पहला विकेट 9 रन पर ही गिर गया था। तीसरे नंबर पर खेलने आए करुण नायर ने पारी को संभाला और अभिमन्यु इसावरन के साथ 47 रन की साझेदारी की।
अभिमन्यु के आउट होने के बाद उन्होंने अंकित के साथ मिलकर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। अंकित 64 रन बनाकर आउट हुए। अंकित के बाद हरप्रीत सिंह 15 और इशान किशन 12 और अक्षर पटेल 9 रन बनाकर आउट हुए। चौथे और आखिरी दिन का खेल खत्म होने के समय इंडिया रेड ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 297 रन बना लिए थे।
[bc_video video_id=”6077296298001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
जयदेव उनादकट 2 रन के निजी स्कोर पर करुण नायर के साथ नाबाद पवेलियन लौटे। इंडिया ब्लू की ओर से दिवेश पठानिया ने 2, जलज सक्सेना ने 4 विकेट हासिल किए।