भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन दलीप ट्रॉफी 2024 के अपने पहले ही मैच में उन्होंने दमदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया। इशान की शतकीय पारी के बाद ट्विटर पर क्रिकेट फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी और एक फैन ने तो ऋषभ पंत को फ्रॉड तक कह दिया। इशान इस वक्त दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया बी के लिए इंडिया सी के खिलाफ खेल रहे हैं।
इशान ने खेली 111 रन की पारी
दलीप ट्रॉफी के दूसरे चरण के मुकाबले में इशान किशन की इंडिया बी टीम में वापसी बड़ी ही नाटकीय तरीके से हुई। मैच से ठीक पहले उन्हें प्लेइंग इलेवन में स्थान दिया गया और इशान ने इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में अपनी टीम यानी इंडिया बी के लिए खेलते हुए शतक लगाया। इशान ने इस मुकाबले में 126 गेंदों का सामना किया और 111 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 3 छक्के और 14 शानदार चौके भी जड़े। इशान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ये 7वां शतक भी रहा।
इशान किशन दलीप ट्रॉफी के इस सीजन के पहले चरण के मुकाबले में अपनी इंजरी की वजह से नहीं खेल पाए थे, लेकिन जब उन्हें मौका मिला उन्होंने महफिल लूट ली। इंडिया बी के दो विकेट लगातार गिरने के बाद वो चौथे नंबर पर खेलने आए और जमकर शॉट्स लगाते हुए शतक भी पूरा किया। इशान के लिए पिछले कुछ महीने काफी कठिन रहे हैं ऐसे में उनकी इस पारी से उन्हें काफी संतोष मिला होगा साथ ही उन्होंने इस पारी के जरिेए सेलेक्टर्स को संदेश भी दिया कि वो रन बनाने में पूरी तरह से सक्षम हैं।
किशन ने दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे राउंड में शानदार शतक लगाया, जिसके बाद ट्विटर पर प्रशंसकों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। फैंस ने उनकी बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की और भारतीय टीम में शामिल करने की मांग भी उठाई। क्रिकेट फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया कुछ इस तरह से दी।