India vs West Indies, Ind vs WI T20 Series 2018: भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत हासिल कर 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में भारत की तरफ से दो खिलाड़ी खलील अहमद और क्रुणाल पांड्या ने टी-20 टीम में डेब्यू किया और इन दोनों के लिए ही यह मुकाबला बेहतर रहा। बतौर गेंदबाज दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया और टीम इंडिया की धमाकेदार गेंदबाजी के चलते विंडीज की टीम महज 107 रन के अपने सबसे न्यूनतम स्कोर पर ही सिमट गई। वहीं, दिनेश कार्तिक के लिए ये भी ये मुकाबला बेहद अहम था और अपनी इस उम्मीदों पर वो खरे भी उतरे और विकेटकीपिंग करते हुए टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए। वहीं जब बल्लेबाजी करने उतरे तो टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे।

इस मुकाबले की अगर बात करें तो रोहित ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं कुलदीप ने 3 विकेट झटककर 107 पर ही मेहमान टीम को रोक दिया, लेकिन भारत की भी शुरुआत बेहज निराशाजनक रही और पहले ही ओवर में भारत को कप्तान रोहित के रूप में बड़ा झटका लगा। इसके बाद भारत के विकेटों का पतझड़ लग गया। वहीं, यह आसान सा मुकाबला भी भारत के लिए मुश्किल लगने लगा, हालांकि कार्तिक और मनीष पांडे के बीच हुई 38 रनों की साझेदारी ने भारत के ऊपर से दबाव समाप्त कर दिया और इसके बाद क्रुणाल पांड्या के साथ 27 रन की साझेदारी कर कार्तिक ने भारत को जीत दिला दी।

वहीं, मैच के बाद अपनी इस काफी सूझबूझ भरी पारी के बारे में बात करते हुए दिनेश ने बताया कि उनकी यह जिम्मेदारी है कि अगर टीम दबाव में है तो वो इस प्रेशर को झेलें और टीम को इससे बाहर निकालें। उन्होंने कहा कि एक सीनियर खिलाड़ी होने के नाते ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं दबाव झेलूं और साथ ही साथ सकारात्मक क्रिकेट भी खेलूं। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा।