श्रीलंका में खेली गई निदास ट्रॉफी के फाइनल में अपनी यादगार पारी से भारतीय टीम को जीत दिलाने वाले दिनेश कार्तिक आज मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं, लेकिन कार्तिक अभी भी खुद को बेस्ट फिनिशर नहीं मानते हैं। मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कार्तिक ने कहा कि जब बेस्ट फिनिशर की बात आती है तो एमएस धोनी जहां उस यूनिवर्सिटी के टॉपर हैं, वहां मैं अभी उस यूनिवर्सिटी में पढ़ ही रहा हूं। कार्तिक ने कहा कि वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके साथ मेरी तुलना सही नहीं है। गौर करने वाली बात है कि कार्तिक ने सितंबर, 2004 में चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान टीम में डेब्यू किया था, जबकि एमएस धोनी उसके तीन महीने बाद बांग्लादेश के खिलाफ टीम में आए थे। डेब्यू के अगले 4 सालों में जहां धोनी भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी बन गए, वहीं दिनेश कार्तिक टीम से अंदर-बाहर होते रहे।
धोनी की तारीफ करते हुए कार्तिक ने कहा, “धोनी का क्रिकेट का सफर अलग है और मेरा अलग। धोनी जबरदस्त खिलाड़ी हैं। धोनी पहले थोड़े रिजर्व और शर्मीले स्वभाव के थे, लेकिन आज वह युवाओं की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। मेरा मानना है कि हम दोनों के बीच तुलना करना गलत है। मैं जहां हूं खुश हूं।” करीब 15 साल टीम से अंदर-बाहर होने के बाद अब जाकर कार्तिक लाइम लाइट में आए हैं। इस पर कार्तिक का कहना है कि जब अटेंशन मिलती है तो अच्छा लगता है। जो भी अच्छे काम या अच्छी चीजें मैने अभी तक की, उन्हीं की बदौलत मैं आखिरी गेंद पर छक्का लगा सका। कार्तिक ने कहा कि ये बस एक शॉट था, जो छक्के के लिए चला गया।
कार्तिक ने स्वीकार किया कि वह अभी भी इस पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसे शब्दों में बता पाना मुश्किल है। मैं बस खुश हूं। कार्तिक ने मुंबई क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अभिषेक नायर के उनके क्रिकेट करियर में योगदान को भी सराहा। कार्तिक ने कहा कि पिछले दो-ढाई साल से अभिषेक उनके करियर के लिए महत्वपूर्ण रहा है। उसने मुझे मानसिक तौर पर मजबूत बनने में मदद की। दिनेश कार्तिक ने बातचीत के दौरान कप्तान रोहित शर्मा की भी तारीफ की और कहा कि रोहित शानदार कप्तान है और उसकी खासियत है कि वह 3 आईपीएल खिताब जीत चुका है।
आईपीएल में कोलकाता टीम का कप्तान चुने जाने पर कार्तिक ने कहा कि आईपीएल बेहद अहम टूर्नामेंट है, जहां हमें विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के साथ मुकाबला करने का मौका मिलता है। भारतीय क्रिकेट आज जहां है, वहां पहुंचाने में आईपीएल का अहम रोल है।
