ईडन गार्डन स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को श्रीलंकाई टीम 294 रन पर ऑल आउट हो गई है। लेकिन मैच के बीच में कुछ ऐसा हुआ जिसे लेकर चर्चाओं का माहौल गर्म है। दरअसल, मोहम्मद शमी श्रीलंकाई बल्लेबाज दिलरुवान परेरा को 57वां ओवर फेक रहे थे। ओवर के बीच में शमी ने एलबीडब्लू की अपील की। अंपायर ने शमी की अपील को माना और दिलरुवान परेरा को आउट दे दिया। दिलरुवान परेरा आउट होने के बाद पवेलियन की तरफ लौट रहे थे लेकिन तभी ड्रेसिंग रूम से कोई हरकत हुई और वह मैदान पर ही रूक गए और रिव्यू मांग लिया। परेरा की इस हरकत से साफ-साफ पता चल रहा था कि उन्होंने रिव्यू लेने का फैसला अचानक से लिया है। बता दें कि कोई बल्लेबाज मैदान के बाहर बैठे खिलाड़ियों या स्पोटिंग स्टाफ से रिव्यू के बारे में नहीं पूछ सकते हैं। लेकिन श्रीलंकन टीम की इस हरकत ने एक बार फिर क्रिकेट को शर्मसार कर दिया है।
इसके बाद दिलरुवान परेरा रिव्यू में नॉट आउट पाए गए। जिसके बाद अंपायर ने अपनी गलती मानते हुए उन्हें वापस बल्लेबाजी करने के लिए कहा। लेकिन टीवी पर साफ दिखाई दे रहा था कि परेरा को ड्रेसिंग रूम से रिव्यू लेने का सिगनल मिला था। जिसके बाद कॉमेंट्री कर रहे कॉमेंटेटर्स ने इस पर सवाल उठाए। इससे पहले इसी साल फरवरी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ भी कुछ ऐसा ही कर चुके हैं।
Commentators discuss the Dilruwan Perera DRS call #INDvSL https://t.co/MMH4B170DG
— Deepak Raj Verma (@DRV0511) November 19, 2017
बता दें कि भारत की ओर से पहली पारी में बनाए गए 172 के स्कोर के तहत श्रीलंका ने 122 रनों की बढ़त ले ली है। जिसका जबाव देते हुए भारत ने अच्छी शुरुआत कर ली है। भारत की तरफ से शिखर धवन और केएल राहुल संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।