पंजाब के दिलजीत दोसांझ देश के सबसे लोकप्रिय सिंगर्स में शामिल हैं। उन्होंने जब भारत में कॉन्सर्ट करने का ऐलान किया तो महज कुछ मिनट्स में टिकट बिक गईं। टिकट की रकम हजारों में थीं। 26 और 27 अक्टूबर को हजारों लोग कॉन्सर्ट में पहुंचे जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई लेकिन इसके अगले दिन की तस्वीरे खिलाड़ियों का दिल और मनोबल तोड़ने वाली हैं।
दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट ने बढ़ाई मुश्किल
दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुआ था। यह वही स्टेडियम है जहां भारत के एथलीट अभ्यास करते हैं। जल्द ही जूनियर नेशनल चैंपियनशिप होनी है जिसकी तैयारी के लिए खिलाड़ी जी-जान लगा रहे लेकिन इस कॉन्सर्ट ने उनकी राह मुश्किल कर दी। जो खिलाड़ी सुबह-शाम अभ्यास करते हैं वह सोमवार को मैदान की सफाई करते हुए नजर आए।
खिलाड़ियों के सामान का नुकसान
कॉन्सर्ट से पहले खिलाड़ियों ने अपने एथलेटिक्स का सामान वॉर्म अप एरिया में रखा था। यह सामान खिलाड़ियों ने अपने पैसे से खरीदा था। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक आयोजकों ने सामान उठाकर जिस तरह रखा उससे एथलीट्स को काफी नुकसान हुआ। काफी सामान टूट गया। कोच के हवाले से हिंदुस्तान ने लिखा, ‘सामान को बड़ी लापरवाही से रखा गया। यह साई का सामान नहीं था। हमने साई में शिकायत दर्ज की है। आयोजकों को नुकसान की भरपाई करनी होगी। क्या यह इवेंट का आयोजन करने का तरीका है? ‘
खिलाड़ियों ने की खुद की सफाई
स्पोर्ट्स्टार की शेयर की गई तस्वीरों में खिलाड़ी शराब की बोतलें और कचरा उठाते हुए नजर आ रहे थे। मैदान पर पड़े कचरे की वजह से खिलाड़ियों को वॉर्म एरिया में ही अभ्यास करने को कहा गया। यूथ एशियन गोल्ड मेडलिस्ट बेअंत सिंह ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कॉन्सर्ट की सुबह का वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘जो नुकसान हुआ है बच्चो का वो तो दो बच्चे खुद पैसे जमा करते हैं प्रैक्टिस के लिए।’ इस खिलाड़ी ने कहा, ’10-10 दिन तक स्टेडियम बंद रहता है और फिर लोग सवाल करते हैं कि भारत के मेडल क्यों नहीं आते। जिस जगह एथलीट अभ्यास अभ्यास करते हैं वहां शराब की बोतलें पड़ी हैं और लोग नाच-गाना कर रहे हैं। यह हमारे देश में औकात है खेल और खिलाड़ी की। ‘