आईपीएल 2020 के लिए 19 दिसंबर को सभी टीमों ने स्टार खिलाड़ियों पर अपना दांव लगाया है। इस नीलामी में इंटरनेशनल खिलाड़ियों का तो बोलबाला देखने को मिला ही लेकिन साथ ही घरेलू प्लेयर्स पर भी फ्रेंचाइजी ने भरोसा जताया और उनपर भी पैसा बरसा। ऐसे ही एक खिलाड़ी का नाम है दिग्विजय देशमुख। इस युवा खिलाड़ी पर पिछली बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने भरोसा जताया है। दिग्विजय देशमुख को 20 लाख यानी कि उनके बेस प्राइज में ही खरीदा गया। इस युवा खिलाड़ी ने क्रिकेट के मैदान पर जलवा बिखेरने से पहले अभिनय की दुनिया में भी अपना दम दिखाया है।

दिग्विजय देशमुख ने सुशांत सिंह राजपूत की चर्चित फिल्म काई पो चे में अली हाशमी का किरदार निभाया था। इस फिल्म में दिग्विजय का रोल प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर का है जिससे सुशांत सिंह को काफी उम्‍मीदें होती हैं। इस युवा खिलाड़ी की बात करें तो 21 वर्षीय दिग्विजय देशमुख ऑलराउंडर हैं और दाएं हाथ के बल्लेबाजी के साथ ही वो मिडियम पेसर भी हैं। अभी तक उन्होंने 1 फर्स्‍ट क्‍लास और 7 टी20 मैच खेले हैं। फर्स्ट क्लास में उनके नाम 1 मैच में 85 रन और 6 विकेट हैं।

घरेलू क्रिकेट में दिग्विजय महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए नजर आते हैं। खास बात है कि यह युवा खिलाड़ी अपने हिटिंग पावर के लिए भी जाना जाता है। बता दें कि यह फिल्म 2013 में आई थी जो तन भगत की मशहूर किताब ‘थ्री मिस्‍टेक्‍स ऑफ माई लाइफ’ पर आधारित थी। वहीं, मुंबई इंडियंस की बात करें तो इस टीम ने आईपीएल में अबतक सबसे ज्यादा 4 बार खिताब अपने नाम किया है।